Top Attitude Shayari in Hindi – लेटेस्ट 2023 एटिट्यूड शायरी हिंदी में

आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे Latest 2023 Attitude Shayari in Hindi के बारे में।

हमारी ज़िंदगी में, हमको लोग कैसा समझते हैं और हमें किस नज़रिए से देखते हैं, उसमें सबसे बड़ा हाथ होता है हमारे एटिट्यूड का। हम सभी चाहते हैं कि लोग हमें पसंद करें या उनको लगे कि हमारा एटिट्यूड बहुत अच्छा है।

एटिट्यूड हमारे स्वभाव को दर्शाता है और हमें दुनिया से अलग बनाता है। हमारा अनोखा एटिट्यूड ही हमें भेदचाल से अलग बनाता है। जैसे पूरे जंगल में हजारों जानवर होते हैं लेकिन सबसे ख़ास होता है शेर। ये इसलिए नहीं कि वह सबको मार सकता है। लेकिन इसलिए कि उसका एटिट्यूड एक अलग स्तर पर होता है दूसरे जानवरों से। एटिट्यूड से ही पता चलता है कि आप शेर हो या कुछ और।

शेर का एटिट्यूड ही उसे जंगल का राजा बनाता है और उसको दूसरों से अलग बनाता है। अगर आपको भी सबसे अलग बनना है और आपके एटिट्यूड को एक अलग स्तर पर ले जाना है तो आप इस Attitude shayari in hindi का उपयोग कर सकते हैं जो शायरीवर्स आपको प्रदान करती है। लेकिन शायरी पर नज़र डालने से पहले चलिए और समझते हैं एटिट्यूड और एटिट्यूड शायरी के बारे में, जिससे हम समझ पाएंगे ये Attitude Shayari in Hindi का पूरा उपयोग कैसे कर सकते हैं।

एटिट्यूड शायरी 2 लाइन

इन एटिट्यूड शायरी के हजारों फायदे हो सकते हैं अगर आप अपनी पर्सनालिटी को डेवलप करना चाहते हो। आप इनको अपने स्टेटस या स्टोरी पर इन Attitude shayari in hindi को लगा सकते हो ताकि आपके हेटर्स को उनकी औकात पता चले। आप इनको अपने सोशल मीडिया पर लगाकर लोगों को उनकी असलियत और अपना सच बता सकते हो। और दूसरे लोगों को उनकी सच्चाई बता सकते हो।

इन एटिट्यूड शायरी को आप कब और कैसे इस्तेमाल कर सकते हो, चलिए देखते और समझते हैं।

जब आपको धोखा मिला हो

ऐसा कई बार होता है जब आप किसी पर आँख बंद करके भरोसा करते हो और वही इंसान आपको धोखा देदे और आपसे दगा कर जाए। इस attitude shayari in hindi को उसको भेजकर आपका एटिट्यूड दिखा सकते हो और उसको बता सकते हो उसका असली चेहरा। जब आपका सागा या आपका दोस्त आपको धोखा देदे, तो वह आपका दुश्मन बन जाता है। और दुश्मनों को उनकी हैसियत याद दिलाना बहुत ज़रूरी होता है

आप इन Attitude Shayari in Hindi के ज़रिए उस धोखेबाज़ का सच दुनिया के सामने ला सकते हो

ब्रेकअप

कई बार हम जिसको सबसे ज्यादा चाहते हैं और प्यार करते हैं, वही हमें धोखा देदेता है। वो हमें बिना बताए किसी और से प्यार कर बैठता है और हमें छोड़ देता है। ऐसा वो तभी करते हैं जब उनको आपका असली एटिट्यूड या आपकी रिस्पेक्ट समझ नहीं आई हो। तो आप इन बेहतरीन एटिट्यूड शायरी इन हिंदी का इस्तेमाल करके उसको आपका एटिट्यूड और सेल्फ रिस्पेक्ट बता सकते हैं

और साथ ही साथ आप अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट भी बढ़ा सकते हैं आपकी एक्स के सामने। आप उसको बता सकते हैं कि एक अकेला लड़का या लड़की सिर्फ वही नहीं बचा है पूरी दुनिया में। आप उसे अच्छा इंसान पा सकते हो और उसको जला सकते हो। कई लोग ब्रेकअप के बाद बुरी आदतें पकड़ लेते हैं जैसे नशा करने लगते हैं और करियर पर ध्यान नहीं देते।

और यही सबसे बड़ी गलती है उन लोगों की। आपको बस थोड़ा सा ब्रेक लेना चाहिए, अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बनानी चाहिए। सामने वाले को आपका एटिट्यूड दिखाना चाहिए और आपको वापस अपने करियर की तरफ अपना रुख मोड़ लेना चाहिए। उससे आपका एटिट्यूड भी डेवलप होगा और आपकी रिस्पेक्ट भी करेंगे लोग। आप इन Attitude Shayari in Hindi का इस्तेमाल कर सकते हैं उसको आपका एटिट्यूड दिखाने के लिए और अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट बढ़ाने के लिए

सब लोगों में आपकी रिस्पेक्ट बढ़ाने के लिए

आपके बहुत से दोस्त लोग आपसे जलते होंगे और आपकी रिस्पेक्ट नहीं करते होंगे। आप अपना एटिट्यूड बताने के लिए सभी लोगों को, इन एटिट्यूड शायरी इन हिंदी का इस्तेमाल करेंगे और उनको आपका एटिट्यूड समझाएंगे।

ये कुछ बेहतरीन Attitude Shayari in Hindi हम आपको नीचे प्रदान करेंगे जिससे आप आपके दोस्तों में आपकी रिस्पेक्ट और आपका एटिट्यूड उनको बता पाएंगे। आप नीचे दी गई बेहतरीन हाई क्वालिटी एटिट्यूड शायरी इमेजेज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं अपने स्टोरी और स्टेटस पर लगाकर। जब आप इन इमेजेज को अपने स्टेटस पर लगाएंगे तो आपके ना चाहने वाले लोग भी आपकी तरफ आकर्षित होंगे

जैसे सभी लोग सफारी में शेर को देखने जाते हैं, कोई भी कुत्ता या बकरी देखने नहीं जाता। आप अपनी पहचान एक शेर जैसी बना सकते हैं एक छोटा सा काम करके। और वो है इन एटिट्यूड शायरी इन हिंदी को अपने स्टेटस और स्टोरी पर लगाकर।

Attitude shayari

हमने बहुत कुछ जाना इन एटिट्यूड शायरी के बारे में, जिससे हम इनका पूरी तरह से इस्तेमाल कर सके और इनका पूरा फायदा उठा सके। हमारा यह मानना है कि आपका सबसे बड़ा खजाना है आपका एटिट्यूड और आपका एटिट्यूड ही दर्शाता है कि आपकी सोच कितनी ऊँची हो सकती है। इसलिए आजके झूठे ज़माने में एक प्रभावित एटिट्यूड होना बहुत ज़रूरी है।

और इतना सब जानने के बाद एक सवाल आपके मन में निश्चित रूप से आरहा होगा कि इन सबसे अच्छी Attitude Shayari in Hindi को हम ढूंढे कहाँ। और हम किस वेबसाइट पर बिना किसी संदेह के विज़िट करें और इन शायरी को ढूंढे। तो अब आपको इस समस्या के बारे में और टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपकी पसंदीदा वेबसाइट आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है

और आपका यही एटिट्यूड दूसरे लोगो को दर्शाने के लिए आज आपकी फेवरिट वेबसाइट शायरीवर्स आपके लिए लायी है Top Attitude shayari in Hindi with high-quality images। जो आप लोगो को भेजकर अपना एटिट्यूड दर्शा सकते हो और उनको आपकी रिस्पेक्ट बता सकते हो। तो चलिए हम नीचे पोस्ट में देखते हैं कुछ बेहतरीन और जबरदस्त एटिट्यूड शायरी इन हिंदी को।

आप नीचे दी गई बहुत ही आसान स्टेप्स का इस्तेमाल करके आसानी से एक स्टेटस लगा सकते हैं।

हम बात ख़त्म नहीं करते कहानी ख़त्म करते हैं


हमारी शराफत का यूँ कतरे कतरे मे फायदा ना उठाओ,
कयामत आ जायेगी जब हम बदमाशी पर होंगे।


हमारे साथ कभी उलझोगे
तो हम तुम्हारा स्वागत
तालियों से नहीं गालियों से करेंगे!!!


दम कपडो में नहीं, जिगर में रखो,
बात अगर कपडो में होती,
तो सफेद कफन में लिपटा हुआ मुर्दा भी सुलतान मिर्ज़ा होता।


शरीफ हैं इसलिए कुछ नहीं बोल रहें…
अगर हम भी औरों की तरह
बेशर्म होते तो
तुम्हें दिन में तारे दिखा देते…


एक ही समझने वाला था मुझे ,
अब वो भी समझदार हो गया


खैरात में मिली हुई खुशी हमे पसंद नहीं हैं,
क्योंकी हम गम में भी नवाब की तरह जीते हैं।


तेरी पहचान तेरी विरासत है…
लेकिन मैंने अपनी पहचान
खुद अपने दम पर बनाई है!!


किसी की “सलाह” से रास्ते जरूर मिलते हैं,
पर मंजिल तो खुद की “मेहनत” से ही मिलती है


पैसे का तो पता नहीं पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया हूँ की,
वहाँ पैसा नहीं मेरा नाम चलता है।


आग हूं मैं…
अगर मेरे मुंह लगोगे तो
जलकर राख हो जाओगे!!!


हर किसी के हाथ मैं बिक जाने को तैयार नहीं,
यह मेरा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं।


मेरा ऐसा ही Attitude है…
मैं लड़कियों से दूर
और अपनी मस्ती में चूर रहता हूं…


आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है
हमे क्योंकी हम तकदीर से ज्यादा खुद पे भरोसा करते है।


मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।


हमारे अंदाज ही कुछ अलग होते हैं
इसीलिए लोगों की जुबान पर
चर्चे सिर्फ हमारे ही होते हैं…


तुम तुम हो
हम हम है
न तुम कम हो न हम कम है


डरते तो हम किसी के बाप से भी नही,
बस Respect नाम की चीज बीच मे आ जाती है।


माना कि मेरे पास
कोई सल्तनत नहीं है
लेकिन यहां के सारे लोग
हमें बादशाह के नाम से ही जानते हैं!!


हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।


आप इन शायरी टेक्स्ट को कॉपी पेस्ट कर सकते हैं या फिर इमेजेस को डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इमेजेस काफी मेहनत करके तैयार की गई हैं और बहुत सुंदर तरीके से बनाई गई हैं। आप इन शायरी इमेजेस को डायरेक्ट टैप करके डाउनलोड कर सकते हैं और अपना स्टेटस या स्टोरी पर लगा सकते हैं। अगर आपको स्टेटस अपलोड करना नहीं आता है तो उसके लिए भी हम आपकी सहायता कर सकते हैं।

स्टेटस कैसे अपलोड करें

वैसे तो आजकल हर कोई मोबाइल और कंप्यूटर चलाना जानता है और सोशल मीडिया भी चलाना जानता है। लेकिन अगर आपको अभी तक स्थिति लगाना नहीं आता है तो आप चिंता मत करिए हम आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से लव स्टेटस इमेजेज लगा सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको नीचे दी गई स्टेटस इमेजेज में से आपकी मनपसंद Attitude shayari in hindi इमेज हिंदी में डाउनलोड करें।
  2. डाउनलोड करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और स्टेटस वाले पार्ट में जाएं और नीचे हरे रंग के कैमरे के बटन को दबाएं।
  3. फिर आपकी डाउनलोड की गई लव स्टेटस इमेज को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपना status लगा सकते हैं।

हमारे मानने में Attitude Shayari in Hindi सबसे अच्छा माध्यम है आपका एटिट्यूड दिखाने के लिए। क्योंकि शायरी एक ऐसा हिंदी साहित्य का भाग है जो आपको अपनी भावनाओं और आपका प्रकृति बताने में काम आता है बिना किसीके दिल को दर्द पहुंचाए। शायरी एक ऐसा माध्यम है जो दिलों को जोड़ता है और आपकी भावनाओं को दूसरों के सामने दर्शाता है। इसीलिए एटिट्यूड शायरी आपको आपका एटिट्यूड दिखाने में सबसे कारगर माध्यम है।

ये दी गई कुछ बढ़िया Attitude shayari in hindi में से आप अपनी पसंदीदा एटिट्यूड शायरी चुन सकते हैं और इसका पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। हम बड़ी मेहनत और लगन के साथ आपके लिए इतना प्यारा कंटेंट बनाते हैं।


हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ,
बल्की खुद के जीगर पे जीते हैं।


अभी तो हम थोड़े लिहाज में बैठे हैं…
लेकिन जिस दिन दिमाग घुमा
उस दिन पूरा वक्त बदल देंगे!!!


जब रिश्तों में ग़लतफहमी आ जाये. तो सच्चा प्यार भी झूठा लगने लगता है


पहले जाकर किसी पंडित को
अपनी कुंडली दिखाकर आओ
फिर बाद में आकर
अपनी बदमाशी हमें दिखाओ!!


इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकता,
फिर दुश्मन कि हैसियत हि क्या है।


जो हमें याद करते हैं
हम उन्हीं को याद रखते हैं…
गर सब की बात करोगे तो
हमारी भी याददाश्त जरा कमजोर है…


आज तक ऐसा माँय का लाल पैदा नहीं हुआ,
जो मुझे Challenge करे ओर मुझसे जीत जाएँ।


अकेला था और
अकेला ही ठीक हूं
शेर कभी कुत्तों के
झुंड में नहीं चलते…


भले ही तू Blue Eyes की तरह Cute दिखती हो,
पर तू Beautiful तब तक नहीं जब तक तेरा HERO मैं नहीं।


अजीब हाल है इस जिंदगी का
अजनबी अपने बने बैठे हैं
और अपनों को हमारी खबर तक नहीं…


हम वो बादशाह है जिसका सिर
ताज का मोहताज नहीं है…
वक्त आने दे वक्त पर पता चलेगा
कि कौन किस पर भारी है!!!


हम बाजीराव नही जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड दे
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिऐ हजारो मस्तानी छोड देंगे।


अकेला रहता हूं…
मुझे अकेलेपन का कोई गम नहीं
जिन गलियों में इज्जत ना मिले
वहां हम नहीं…


मेरी धड़कन की आवाज़ सुननी हो तो मेरे सीने पर अपना सर रख,
वादा है मेरा ज़िन्दगी भर तेरे कानों में मेरी मोहब्बत गूंजेगी।


मैं जिंदगी में सिर्फ
एक ही उसूल रखता हूं…
प्यार के बदले प्यार
और तकरार के बदले वार…


माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की, खुद को गिरा का कुछ उठाया नहीं मैंने।


हम रहते तो इसी दुनिया में है
लेकिन हमारी दुनिया ही कुछ अलग है…


कहते हैं हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पे चलने वाले जमीं से गुजरा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम मे,
वक़्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।


हमारा Attitude देखकर
कुछ लोगों को इतनी आग लग जाती है
कि बस वो हमें देख कर
जलते ही रहते हैं…
लेकिन खाक नहीं होते…


रखा करो नजदीकियां जिंदगी का कुछ भरोसा नही,
फिर मत कहना की चले भी गऐ और बताया भी नहीं।


हमारा हर फैसला ताबड़तोड़ होता है…
ना तारीख… ना गवाह… ना पेशी…
सीधा न्याय!!!


अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूँ,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।


अभी तक तो मैं शराफत से
पेश आ रहा हूं…
जिस दिन मैंने शराफत छोड़ दी
उस दिन तुम्हारी आंखों में
आंसुओं की सुनामी आ जाएगी!!!


सर झुकाने की आदत नहीं है
आँसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है।


तारीखों पर तो अदालतें चलती हैं…
हमारा फैसला तो हाथों-हाथ
on the spot होता है!!!


मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ने जब तक घोड़ा तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होता है।


अंत में बस इतना ही कहूँगा कि शायरी से अच्छा माध्यम आपकी भावनाओं को दर्शाने के लिए नहीं हो सकता है। तो इन शायरियों का सही जगह सही समय पर इस्तेमाल कीजिए और देखें कि ये कितनी ताकत रखती है आपकी पूरी तरह से मदद करने में। आप हमारी दूसरी पोस्ट्स पर भी नजर डाल सकते हैं जो हर विषय पर बनाई गई हैं। मोटिवेशनदुखप्यार आदि।

हम काफी मेहनत करके इन शायरियों को ढूंढ़ते हैं, छांटते हैं और एडिट करके आपको प्रदान करते हैं ताकि आप अपने जीवन में इनको इस्तेमाल करके इनका पूरा फायदा उठा सकें और दूसरों के दिलों में अपनी जगह बना सकें। और इनको अपनी भावनाओं को ट्रांसफर करने में इस्तेमाल कर सकते हैं एक मजेदार अंदाज़ में।

कमेंट बॉक्स में अपनी पसंदीदा शायरी बताएं ताकि हम समझ सकें आपको किस प्रकार की शायरी पसंद है।

You can visit our other posts

  1. Sad DP images
  2. Top motivational shayari
  3. Motivational quotes in hindi
  4. Mirza Ghalib shayari
  5. Birthday shayari in hindi

धन्यवाद

Leave a Comment