आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लाए हैं Top 60+ Attitude status in Hindi with High-quality Images
एटीट्यूड हमेशा बुरा नहीं होता, यह हमें कॉन्फिडेंस देता है सफलता को पाने के लिए और हमें बताता है कि हम किसी से कम नहीं हैं। और साथ ही में यह दूसरे लोगों को हमारी अहमियत समझाता है। आपके एटीट्यूड से ही लोग समझ पाते हैं कि आपका नेचर कैसा है और आगे आपका नेचर कैसा रहेगा।
अगर लोगों में आपकी इज्जत है और लोग आपको उनका दोस्त समझते हैं तो ये सिर्फ एक ही कारण से हो सकता है कि आपका एटीट्यूड उनके प्रति काफी अच्छा है और वो लोग आपके एटीट्यूड को समझते हैं। आप अपने एटीट्यूड को बदल सकते हैं और लोगों के नजरिए में भी बदलवा सकते हैं। और इसके बहुत से उपाय हो सकते हैं, लेकिन आज के नए ज़माने में सबसे अच्छा तरीका है सोशल मीडिया का। आजके ज़माने में बच्चे से लेकर जवान तक और जवान से लेकर बुजुर्ग तक सभी लोगों के पास स्मार्टफोन है और सभी सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं।
आप अपना एटीट्यूड दर्शा सकते हैं हमारे प्रदान किए गए Attitude Status in Hindi के साथ। हम आपको इसी पोस्ट में नीचे प्रदान करेंगे कुछ शानदार Attitude Status in Hindi with Images। लेकिन चलिए उससे पहले समझते हैं कि एटीट्यूड स्टेटस होता क्या है और इसे हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
रॉयल एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में:
एटीट्यूड ही वह चीज़ है जो लोग आपको देखकर सबसे पहले जज करते हैं। आपका एटीट्यूड ही आपको दूसरों की नज़रों में अच्छा या बुरा बनाता है। और एटीट्यूड ही वह चीज़ है जिसे आप बदल भी सकते हो। आपका एटीट्यूड ही आपकी पर्सनैलिटी को विकसित करने में काम आता है, आपके एटीट्यूड आपकी काफी सारी चीज़ों में काम आ सकता है। जैसे कि कहीं इंटरव्यू देने जाते हो, आपके दुश्मनों को डराने में, आपके ना चाहने वाले लोगों को आपकी तरफ आकर्षित भी करता है और सभी को आपकी रिस्पेक्ट करना भी सिखा सकता है।
आप एटीट्यूड स्टेटस या स्टोरी को बहुत सी चीज़ों के कारण लगा सकते हो।
आप अपना शेर जैसा एटीट्यूड आपके दुश्मनों को दिखाने के लिए लगा सकते हो। चलिए आगे बढ़ते हुए हम समझते हैं कि आप कब-कब ये Attitude Status in Hindi व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगा सकते हो।
जब आपका ब्रेकअप हुआ हो:
हमारे दिल को सबसे ज्यादा बुरा तब लगता है जब वह सबसे ज्यादा जिससे प्यार करता है वह उसको धोखा देदे। हर दिन हजारों लोगों के ब्रेकअप होते हैं और उनमें से बहुत से लोग गलत रास्ते पकड़ लेते हैं, नशे करने लगते हैं, दारू पीने लगते हैं और अपनी को तबाह करने लगते हैं। लेकिन हमारा यह मानना है कि ये सब करना बहुत गलत होता है। आपको अपनी जिंदगी पर ध्यान देना चाहिए और लोगों को बताना चाहिए कि आप किसी से कम नहीं हो।
हो सकता है आपका ब्रेकअप हुआ हो, तभी आज आप यहाँ Attitude Status in Hindi पोस्ट पर आए हो। हमारी आपसे एक ही सलाह हमेशा रहती है कि ब्रेकअप जिंदगी के एक हिस्से की तरह समझना चाहिए और उसे मूव ऑन कर देना चाहिए। आप हमारी Breakup Shayari पोस्ट पर भी नज़र डाल सकते हैं। लेकिन अगर आप उस धोखेबाज़ इंसान को अपने शेर जैसा एटीट्यूड दिखाना चाहते हैं, तो आप इस Attitude Status in Hindi में से बेहतरीन स्टेटस टेक्स्ट या स्टेटस इमेज डाउनलोड करके अपने स्टेटस या स्टोरी पर लगा सकते हैं।
और उसको बता सकते हैं कि आपसे बेहतर इंसान उसको जिंदगी में कभी नहीं मिल सकता। और आपके जैसा एटीट्यूड किसी में नहीं होगा। और आप उसको इन Attitude Status in Hindi से ये भी बता सकते हैं कि अगर वह नहीं तो आप उसे बेहतर लड़की या लड़का अपना जीवन साथी बनाएंगे।
जब आपके दोस्त आपको धोखा दें:
ऐसा बहुत सी बार होता है कि जिसे हम अपना दोस्त या अपना साथी समझते हैं वह आपको धोखा देदे।
बहुत सी बार जिसे हम अपना सबसे ज्यादा करीबी समझते हैं, वही हमें साँप बनकर दष्टा है। ऐसे में अच्छा यही होगा कि आप एसे लोगों से धूरी बना लें और उन्हें उनकी हैसियत समझा दे हमारे एटीट्यूड स्टेटस हिंदी से। अच्छा यही रहता है कि जो अपना धोखा दें उसे उसकी असलियत उसे बताई जाए। और आजकल अपने दिल की बात रखने का सबसे अच्छा साधन है सोशल मीडिया स्टेटस और स्टोरी।
इसलिए आप इन एटीट्यूड स्टेटस हिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं उन धोखेबाज़ दोस्तों को उनकी औकात और उनकी हैसियत दिखाने के लिए। आप अपने दिल की आंग-बाहर निकाल सकते हैं इन Attitude Status in Hindi को अपने व्हाट्सएप स्टेटस या फिर इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए। आप उन धोखेबाज़ लोगों की असलियत इन एटीट्यूड स्टेटस के साथ लोगों को बता सकते हैं। और उन लोगों को ये भी बता सकते हैं कि आपको उन लोगों की बिलकुल ज़रूरत नहीं है, आप अकेले ही पूरी दुनिया हिला सकते हैं। आप हमारी Motivational shayari पोस्ट पर भी नज़र डाल सकते हैं अगर आपको इंस्टेंट मोटिवेशन की ज़रूरत है तो।
आप लोगों में आपकी रिस्पेक्ट बढ़वा सकते हैं:
बहुत से लोग ऐसा समझते हैं कि अगर आप शांत हैं तो आपको हल्के में लिया जाए। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, आप अपनी आग को बहार निकाल सकते हैं इन Attitude Status in Hindi के ज़रिए जिससे लोगों में अकल आएगी कि आप कोई मामूली इंसान नहीं हो, आप राजा हो, राजा। जिस प्रकार शेर के एटिट्यूड के कारण वह जंगल का राजा कहलाता है, वैसे ही आप अपने एटिट्यूड की वजह से कोई शेर से कम नहीं हो।
और आप आपका यही शेर जैसा एटिट्यूड सभी लोगों में दर्शा सकते हो हमारे एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी के ज़रिए। जिससे लोग समझेंगे कि आप एक अलग स्तर के बंदे हो और आपको हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। आप इन Attitude Status in Hindi से सभी लोगों में अपनी इज्ज़त बढ़वा सकते हो जिससे फिर सभी लोग आपको हल्के में लेने से डरेंगे। इससे बहुत जल्द आपकी इज्ज़त बढ़ेगी और आपने कॉन्फिडेंस आएगा।
वैसे तो बहुत से कारण हो सकते हैं आपके यहाँ होने के, लेकिन हमने ऊपर सबसे मुख्य कारण देखे। और हो सकता है आप इनहीं किसी कारण में से यहाँ हो। अगर आप इनहीं कारण की वजह से यहाँ हो तो आप बिलकुल सही जगह आये हो, हम आपको टॉप एटीट्यूड स्टेटस प्रदान करेंगे इन पोस्ट में।
एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी ऐसा लगता है कि अब हम बहुत कुछ जान गए हैं Attitude Status in Hindi के बारे में। और ऊपर दिए गए रीज़न्स में से कोई रीज़न होगा आपका यहाँ आने के लिए। लेकिन अब हम इतना सब जान चुके हैं एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी के बारे में, तो हमारे मन में एक सवाल निश्चित रूप से आएगा।
अगर एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी के इतने सारे फायदे हैं तो हम सबसे अच्छा और सबसे बेहतरीन Attitude Status in Hindi को ढूंढे कहाँ पर। तो अब इस सवाल का जवाब खोजने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि आपकी पसंदीदा वेबसाइट “शायरीवर्स” आपके लिए लायी है। सबसे अच्छे Attitude Status in Hindi सिर्फ आपके लिए। इसमें लिखित स्टेटस तो है ही। साथ ही साथमें आपके लिए सबसे सुंदर और सबसे अच्छी एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी इमेजेस भी हैं। जिससे आप सुंदर तरीके से इन इमेजेस को डायरेक्ट डाउनलोड करके अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं।
अगर आपको स्टेटस अपलोड करना नहीं आता है तो हमने नीचे इस पोस्ट में आपके लिए उसका भी उपाय दिया है। तो चलिए अब बिना कुछ और बात किए हम सीधा ही Attitude Status in Hindi की तरफ बढ़ चलते हैं।
पहचान तो सबसे है हमारी, लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर हैं!
कपडे और चेहरे अक्सर झूट बोला करते है.
इंसान की असलियत तो.वक्त ही बताता है…
हम तो बस कलम से दिल का हाल लिखते है, और लोग कहते है कि आप कमाल लिखते है
अकेले है कोई गम नहीं, जहाँ इज्जत नही वहाँ हम नहीं!
अंजाम चाहे जो भी हो पर
खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे !
मैं हमदर्दी की ख़ैरातों के सिक्के मोड़ देता हूँ, जिस पर बोझ बन जाउँ, उसे मैं ख़ुद ही छोड़ देता हूँ।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं.
जो न देते थे जवाब, उनके सलाम आने लगे, वक़्त बदला तो, मेरे नीम पे आम आने लगे!!
जब लोग बदल सकते हैं तो किस्मत क्या चीज़ हैं!
सिर्फ उमर ही छोटी है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी
में करने का रखते है
बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए दुनिया तो भगवान से भी दुखी है!
लोगो को गोली की तरह लगती है बातें मेरी मतलब मेरा निशाना बहुत अच्छा है
जिंदगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में रहते हैं !
लोग फ्री का Wi -Fi नहीं छोड़ते और पगली तूने इतना प्यार करने वाला छोड़ दिया!
खून में उबाल आज भी खानदानी है.
दुनिया हमारे शौक की नहीं
Attitude की दीवानी है
हैसियत की बात ना कर दोस्त, तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है .
Baby तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है. क्योकि मैरा Style ही उतना Kιller है…
हम ऐसा दिल रखते ही नही
जो टूट जाए.
अंधेरे में तीर नहीं छोड़ते दुश्मन कितनी भी दूर हो हड्डी तोड़े बिना न छोड़ते !
जो शौक सब पालते है वो हम नहीं पालते हैं,
और जो शौक हम पालते है वो सब पाल नहीं सकते।
शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब, किसी को इज्ज़त दो तो वो कमज़ोर समझ लेता है !!
मुझे समझने के लिए आपका
समझदार होना जरूरी हैं।
“इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन, क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।”
ताकत का परिचय
तब देंगे जब बात सम्मान की होगी !!
हम शरीफ क्या हुए पूरी दुनिया ही बदमाश बन गई.
भाड़ में जाये लोग ओर,
लोगो की बातें,
हम वैसे ही जियेंगे,
जैसे हम है चाहते..
उतर गए हैं कुछ लोग नज़र से
अब मेरे लिए उनका कोई वजूद नहीं
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
ताकत का परिचय तब देंगे
जब बात सम्मान की होगी ll
सिर्फ जंगल ही छोड़ा है जनाब
शेर तो मै आज भी हु !!
हम देख रहे हैं सबसे अच्छे Attitude Status in Hindi जिससे आपकी एक नयी झलक दिखेगी इस दुनिया को। आप इन्हें डायरेक्ट कॉपी पेस्ट करके या इमेजेस को डाउनलोड करके इन स्टेटस को अपने स्टेटस या स्टोरी पर अपलोड कर सकते हैं। एटीट्यूड एक ऐसी चीज़ है जो इंसान को सबसे अलग बनाती है। हर इंसान का अलग एटीट्यूड होता है।
और अगर आपका एटीट्यूड एक राजा जैसा है और आप ये एटीट्यूड पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हो, तो आप सबसे अच्छी जगह आये हो। हम आपको बेस्ट एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी प्रदान कर रहे हैं। अगर किसी कारणवर्ष आपको WhatsApp पर स्टेटस अपलोड करना नहीं आता है, तो चिंता की कोई बात नहीं है, हम आपको सिखाएंगे कि WhatsApp पर स्टेटस कैसे लगाते हैं।
स्टेटस कैसे अपलोड करें
वैसे तो आजकल हर कोई मोबाइल और कंप्यूटर चलाना जानता है और सोशल मीडिया भी चलाना जानता है। लेकिन अगर आपको अभी तक स्थिति लगाना नहीं आता है तो आप चिंता मत करिए हम आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से लव स्टेटस इमेजेज लगा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको नीचे दी गई इमेजेज में से आपका मनपसंद Attitude Status in hindi इमेज हिंदी में डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और स्टेटस वाले पार्ट में जाएं और नीचे हरे रंग के कैमरे के बटन को दबाएं।
- फिर आपकी डाउनलोड की गई लव स्टेटस इमेज को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपना status लगा सकते हैं।
चलिए अब हम जान गए हैं कि स्टेटस कैसे लगता है हम और नज़र डालते हैं एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी पर।
तुम सिर्फ हमारा नाम बदमाश ही कर सकते हो क्यों की बराबरी तो तुम कर नहीं पाओगे.
आज नही तो कल तू भी
हमारे नाम का दीवाना होगा. ।
वो जिगर ही नहीं,
जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी कम नहीं…
माफ़ी मांगोगे आकर तुम
हम अगर अपना रंग दिखा दें
अकेले है कोई ग़म नहीं
जहां इज्ज़त नहीं वहाँ हम नहीं
गैरो के फेके टुकड़ो पर ही
अपनों की औकात पता चलती है !!
मे बात ख़तम नहीं करता पूरी कहानी ख़त्म करता हु.
अब न रिप्लाई चाहिए,
न ही तेरा साथ,
तू प्लीज अपना ध्यान रख,
मुझे नही करनी तुझसे बात…
अगर मैं बुरा हूँ
तो तुम भी आईना देखो ज़रा
रहना है तो प्यार से रहो !!
वरना अपनी औकात में रहो
खुद के अच्छाई पर क्या गुरुर करू
किसीसी कहानी में शायद मै भी गलत हु !!
ना ज्यादा न कम,
जैसे आपकी सोच,
वैसे हम…
हम एंट्री Late करते है
जहाँ भी करते है Great करते है
जनाब आप जब इज्जत बना लोगे
तो लोग औकात नहीं पूछेंगे !!
सुन बेटे, हम तो दिल के बादशाह हैं जो सुनते भी दिल की है और करते भी दिल की है.
लेकर आँखों में सूरज सी चमक
हम क़िस्मत के अँधेरे मिटाने निकले हैं
हम उस राह पे चलते हैं
जिसपर ज़िन्दगी मुश्किल में होती है
जब कोई नजरअंदाज करे,
तो नजर आना ही छोड़ दो !
हम वो खामोश समंदर है
जिसके पहलु में तूफान पलते है !!
मुझे में ऐटिटूड नहीं है मेरी Personality ही ऐसी है.
जंग भीड़ से नहीं
जिगर से जीती जाती है
जो चली गई थी
वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है।
साम दाम दंड भेद सब आज़मा लो
जब थक जाओ तो आ जाना मेरे क़दमों में
तेरी औकात मेरी जूती से बड़ी नहीं है
चाहे जितनी महंगी हो रहेगी पैरों में
चाँद हो या सूरज चमकते सब हैं
अपने वक्त आने पर !
जो मेहनत करता है, वही नाम करता है,
वरना हर कोई
बाप के पैसे से आराम करता है !!
दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है बस निभाने का दम होना चाहिए.
मेरा बुरा चाहने वालो,
समझ लो तुम्हारी मौत
आई है,
क्योंकि यमराज तो अपना छोटा भाई है..
सुन बे मेरी एक ही आदत है,
मैं मस्ती में चूर रहता हूं,
और लड़कियों से दूर रहता हूं।
अक्कड़ तोड़नी है उन्ह मंजिलों की जिनको अपनी ऊचाई पर ग़ुरूर है.
देख लिए सारे तौर तरीके
अब हम भी मतलबी हैं
जो हर दर पर झुक जाए
ये सर वो नहीं है
भोंकना ठीक नही..
रुतबा खामोशियो का होता है..
चाहने वालो की कमी नही है दो
चार फफूंदो के जलने से क्या फर्क पड़ता
अदा तो अपनी फुल कातिल है
और ऐटिटूड में तो डिग्री हासिल है
सब्र हर मुसीबत का
इलाज है !!
वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे..
थूक के चाटने की आदत नही हमारी,
एक बार दिल से निकाल दिया,
फिर वापस आने की औकात
नही तुम्हारी…
सौ सवालों का एक जवाब
हाँ मैं बदल गया
अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि यह थी कुछ बेहतरीन और लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाले Attitude Status in Hindi
हमने बहुत मेहनत की है इन sattus को आप तक पहुँचाने के लिए। Shayariverse सबसे पहले सिर्फ आपके लिए सबसे अच्छा कंटेंट ढूंढता है इंटरनेट पर, उसे उठाता है, उनमें से सबसे अच्छा कंटेंट को ढूंढता है, एडिट करता है, और उसे सुंदर तरीके से अब तक पहुँचाता है। जिससे आपको आसानी होती है इस कंटेंट को इस्तेमाल करने में। आप इस कंटेंट का इस्तेमाल करते रहिए और हम आपको इससे भी अच्छा कंटेंट लाकर देते रहेंगे।
आप इन status इन हिंदी और status इमेजेज़ को आपके दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप नीचे कमेंट सेक्शन में आपके विचार लिख सकते हैं और हमें बता सकते हैं किस प्रकार का कंटेंट आपके दिल को भाता है। जिससे हम और मेहनत करके आपके लिए आपकी अपनी पसंद का कंटेंट लाकर देते रहेंगे और आप इस कंटेंट का इस्तेमाल अपने तरीके से कर सकें।
शुक्रिया हमारीAttitude status in hindi पोस्ट को पढ़ने के लिए। आप हमारी और शायरी, डीपी, कोट्स आदि पोस्ट्स पर नज़र डाल सकते हैं।