जन्मदिन हर इंसान के लिए उसके पूरे साल का सबसे ख़ास दिन होता है। सभी लोग पूरे साल भर अपने जन्मदिन का इंतज़ार करते हैं और सोचते हैं कि ज़रूर उनको उनके बर्थडे पर सभी लोग विश करेंगे। हम सब चाहते हैं कि हमें लोग हमारे जन्मदिन पर कुछ सरप्राइज़ से विश करें और एक नए अंदाज़ में हमें विश करें। आपके स्पेशल इंसान को स्पेशल तरीके से विश करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं Best Birthday shayari in hindi with HD quality images के साथ।
हमने आपको कई बहुत ही सुंदर पिक्चर्स एडिट करके प्रदान करी हैं, जो आप अपने स्पेशल इंसान को विश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए happy birthday shayari in hindi with images पर नज़र डालने से पहले हम समझते हैं कि जन्मदिन की क्या अहमियत होती है हमारी ज़िंदगी में और इससे हमारी प्रदान की गई बर्थडे शायरी इन हिंदी से कैसे और स्पेशल बनाया जा सकता है।
जन्मदिन क्या है और यह इतना स्पेशल क्यों है?
बर्थडे वह तारीख होती है जिस तारीख पर हम पैदा हुए होते हैं। यह सभी के लिए एक स्पेशल दिन होता है। लोग इस दिन दोस्तों को और परिवार वालों को पार्टी देते हैं और एन्जॉय करते हैं। सभी लोग उसको गिफ्ट देते हैं जिसका जन्मदिन होता है और उसको विश करते हैं सुंदर लाइन्स के साथ। हमें हमारे बीते हुए साल याद आते हैं और वो सुहाने पल एकबार फिर महसूस होते हैं।
हम सभी को अपना जन्मदिन बनाना काफ़ी अच्छा लगता है। फिर चाहे आप बच्चे हों, जवान हों या फिर बुज़ुर्ग ही क्यों न हों। हम इस दिन केक काटते हैं इस दिन को यादगार बनाने के लिए और सभी का मुँह मीठा करने के लिए।
बर्थडे विश करना क्यों ज़रूरी है?
जैसा कि हमने ऊपर समझा कि जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए कितना स्पेशल होता है और इसी स्पेशल दिन को उस व्यक्ति के लिए और स्पेशल बनाना हमारा फ़र्ज़ बनता है। किसी भी इंसान के पास पचासों विशेस आती होगी उसके जन्मदिन पर।
लेकिन वह कुछ ही याद रखता है इसके २ कारण हो सकते हैं।
पहला कि उससे किसी बहुत ही स्पेशल इंसान ने विश किया हो और दूसरा कि किसीने उसे एक नए और प्यारे अंदाज़ में विश किया हो जैसा किसीने उसे नहीं किया। इसी लिए जन्मदिन पर उस व्यक्ति को विश करना एक अवश्यक काम हो जाता है ताकि वह आपको हमेशा याद रखे। लाइंस से और पुराने तरीके से तो हर कोई विश करता है।
लेकिन अगर आपको स्पेशल बनना है किसी की ज़िन्दगी में तो आप नीचे दी गई कई बेहतरीन Birthday shayari in hindi का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये शायरी बहुत ही खोजकर आपके लिए लायी गई है ताकि आप इनका पूरी तरीके से सदुपयोग कर सकें और दूसरों की नज़रों में अपनी इमेज बना सकें। हमने शायरी के साथ ही बहुत सुंदर बर्थडे शायरी इमेजेज इन हिंदी भी आपके लिए प्रदान की हैं। जिनसे शेयर करते ही सामने वाले इंसान को उन इमेजेज़ से प्यार होजाएगा।
ये पिक्चर्स इतनी सुंदर हैं कि वह इंसान अगले साल जब भी अपना जन्मदिन मनाए तो उस इमेज़ को देखकर आपकी यादें ताजा होजाएँ।
इनका इस्तेमाल कैसे करें?
आप इन Top birthday shayari in hindi में उपयोग अपने परिवार के सदस्यों, प्यारे दोस्तों और अपने प्रेमी या प्रेमिका को विश करने में कर सकते हैं। अगर आप यह अपने परिवार के सदस्यों को भेजते हैं तो उनके मन में आपके लिए एक सकारात्मक छवि बनेगी, और उनके मन में आपके लिए इज्ज़त और बढ़ जाएगी और वे हर अच्छे समय में आपको हमेशा याद रखेंगे।
आप इन्हें अपने करीबी और प्यारे दोस्तों को भेज सकते हैं, जिससे उन्हें मालूम पड़ेगा कि वो आपकी ज़िंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं। आप हमारी एक और पोस्ट जो सिर्फ आपके दोस्तों के लिए बनाई गई है Dosti shayari पर भी विज़िट कर सकते हैं।
अगर आप नए दोस्त बनाने के इच्छुक हैं तो भी आप इन birthday shayari in hindi उपयोग कर सकते हैं। जब आप इमेजेज या शायरी को अनजान लोगों को भेजते हैं तो उनके मन में आपके लिए एक आकर्षण की भावना जाग जाती है, और वो आपसे दोस्ती करना चाहेंगे। आज के नए ज़माने में प्यार पाना बहुत ही मुश्किल हो गया है। लेकिन जो अपना प्यार पा चुके हैं उनको प्यार को हैंडल करने में बहुत दिक्कत हो रही है, और हम मानते हैं इसका प्रमुख कारण है बातचीत में कमी का। आजकल कोई भी एक दूसरे को समझना नहीं चाहता। आप अपने साथी को स्पेशल फ़ील करवा सकते हो कुछ प्यार भरे मैसेज भेजकर।
आप हमारी Love shayari post पर भी नज़र डाल सकते हैं अपने साथी को इंप्रेस करने के लिए। और एक तरीका है आपके साथी को प्रसन्न करने का वो है उनका जन्मदिन याद रखना और उनको एक स्पेशल तरीके से विश करना।
आप इन सभी चीजों के लिए नीचे दी गई बर्थडे शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी इम्पोर्टेंस बढ़ा सकते हैं।
हैप्पी बर्थडे विशेज़ इन हिंदी शायरी।
हमने समझ लिया है कि जन्मदिन होता क्या है और इस दिन को कैसे किसीके लिए स्पेशल बना सकते हैं। लेकिन अब आपके मन में ये सवाल निश्चित रूप से आएगा कि इन Happy birthday shayari in hindi को हम ढूंढे कहाँ।
लेकिन अब आपको इस चीज़ की भी फिक्र करने की ज़रूरत नहीं है। क्योंकि आपकी अपनी वेबसाइट “शायरीवर्स” आपके लिए लायी है बर्थडे शायरी इन हिंदी पोस्ट। हमने आपके लिए दिन-रात मेहनत करके कई सबसे बेहतरीन Birthday shayari in hindi खोज निकाली हैं, और उनके साथ कुछ बढ़िया सुंदर हाई-क्वालिटी इमेजेज भी प्रदान की हैं। जो एक तरीके से सोने पर सुहागा है।
आप इन बेहतरीन शायरी का इस्तेमाल अपने चाहने वालों को जन्मदिन पर विश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इन्हें शेयर करके किसी के भी जन्मदिन के पलों को और सुहाना बना सकते हैं। आप इन्हें अपने स्टेटस पर भी लगा सकते हैं ताकि उस स्पेशल इंसान को और स्पेशल फ़ील हो, या फिर आप इन्हें डायरेक्ट मैसेज में भी भेज सकते हैं।
नया दिन, नया सवेरा मुबारक हो तुम्हें,
हर मोड़ पे ख़ुशियों का बसेरा.
आपका जन्म दिन हैं ख़ास
क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास,
और आज पूरी हो आपकी हर आस।
बार बार ये दिन आए बार बार ये दिल गाये, तुम जिओ हजारो साल ये है मेरी आरजू जन्मदिन की मुबारक हो मेरे दोस्त !
तुम्हारी पसंद मेरी चाहत बन गयी है, तुम्हारी हंसी मेरे दिल की राहत बन गयी है, और तुम्हें खुश देखना मेरी आदात बन गयी है !
सूरज चाँद सितारे जैसे रहना तुम आबाद,
हमारी और से तुमको जन्मदिन की मुबारकबात.
तुम्हारे जैसे दोस्त किसी हीरे की तरह
किस्मत वालों को ही नसीब होते हैं,
तुम्हारी दोस्ती पाकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चाँद की धरती पर मुकाम हो आपका,
हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में,
पर खुदा करे सारा जहाँ हो आपका !
आपको जन्मदिन की ढेर सारे शुभकामनाएं,
भगवान आपको जीवन की सारी खुशियां दे।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर भेजा है प्यार,
जीवन में आगे बढ़ो खुशियाँ मिले अपार.
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ
खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये
आपके होंठों की ये मुस्कराहट न जाए।
मुझे आपके सबसे अच्छे दोस्त होने पर गर्व है।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
देने वाला आपको खुशियाँ मेरे हिस्से की भी दे,
हमारी तरफ से आपको, हैप्पी बर्थडे.
दोस्त तू है मेरा सबसे न्यारा
तुझे मुबारक हो तेरा जन्मदिन ओ यारा,
किसी की कभी नजर ना लगे तुझे
कभी उदास ना हो ये चहेरा प्यारा प्यारा।
हमारी एक प्यारी-सी दुआ है,
आपकी हर दुआ पूरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनो में,
वो सारी चाहते आपकी पूरी हो..
तुम्हारे जन्मदिन पर ये प्राथना हैं हमारी,
जितने दिन रहेगा सूरज, उतनी उम्र हो तुम्हारी.
आशाओं के दीप जले आशीर्वाद उपहार मिले,
जन्मदिन है तुम्हारा,
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले !
दोस्ती का है रिश्ता पर तू तो मेरा भाई है,
आज तुम्हारे जन्मदिन की तुमको बहुत बधाई है.
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
हर दिन युही खुस रहो,
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो,
हर साल जन्मदिन मानते रहो !
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !
ख़ुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े वहा फूलो की बरसात हो.
तेरे जन्म दिन पर तुझे क्या पेश करूँ,
ताजमहल दूँ तुझे या चंद्रमा पेश करूं.
Happy birthday wishes in hindi shayari
यही दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां
चाहे उनमे शामिल हम न हो
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये
जन्मदिन की बहुत बहुत सुभकामनाएँ
यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का
इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मौका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और तुम्हारे जन्म दिन की शुभ कामनाये देता हूँ…
दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता
आज का ख़ास दिन मुबारक हो आपको,
प्यारे प्यारे ख्वाब मुबारक हो आपको!
जिन्दगी के साथ जो आई है खुशियां खूब सारी,
वो खुशियों की बहार मुबारक हो आपको!!
जन्मदिन की शुभकामनाएं
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए ले लो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में
आज वो हंसी मुबारकबाद बाद ले लो हमसे
दुआ है कि तुम वो रौशनी बनो
जो सभी अंधेरो को मिटा दे
और मुरझाये हुए फूलों को तुम्हारी
प्यारी-सी मुस्कुराहट खिला दे |
गम कोई आपको दे ना सके
ख़ुशी कोई आपसे छीन ना पाए
हो हर रास्ते इतने आसान
की आप अपनी हर मंजिल को पाए
लम्हा लम्हा वक़्त गुजर जायेगा
कुछ ही देर में आपका जन्मदिन आ जायेगा
अभी ही आपको हैप्पी बर्थडे कह दूँ
वरना बाद में बाज़ी कोई और मार जायेगा
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन ,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन ,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको ,
फिर भी कहते है मुबारक हो जन्मदिन आपको
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं..
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!
Happy Birthday Dear
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
जन्मदिन की बहुत बधाई
अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि हमने काफी मेहनत करके इन शायरीयों को खोज कर आपको प्रदान किया है और इतनी सुंदर तस्वीरें भी एडिट करी हैं। हमें बहुत अच्छा लगेगा अगर आप इस बेहतरीन कंटेंट का इस्तेमाल पूरे दिल से करेंगे तो।
हम आपके लिए बहुत मेहनत करते हैं। हम दिन-रात मेहनत करके आपको सबसे अच्छा कंटेंट प्रदान करते हैं। हम सबसे पहले पूरे इंटरनेट में से आपके लिए सबसे अच्छा कंटेंट लाते हैं, उसे छांटते हैं, उसे एडिट करते हैं और फिर आपको सबसे अच्छा कंटेंट देते हैं। ताकि आप कभी अपनी भावनाओं को दर्शाने में पीछे न हटें।
You can visit our related posts
धन्यवाद!