Top 50+ Hindi BF Shayari Hindi mai for your Love | [2023] हिंदी बीएफ शायरी हिंदी में

इस पोस्ट में हम नज़र डालेंगे Top 50+ Hindi BF Shayari Hindi mai. आप इन शायरी फॉर बॉयफ्रेंड इन हिंदी को अपने बॉयफ्रेंड को भेज सकते हैं और उनका प्यार अपने लिए बढ़ा सकती है। हो सकता है आपका बॉयफ्रेंड आपसे बहुत प्यार करता था लेकिन अब उनका प्यार आपके प्रति थोड़ा कम हो रहा हो। तो आप इन Hindi BF Shayari Hindi Mai में उनको भेजकर प्यार बढ़ा सकती हैं। जिससे उनके दिल को अच्छा लगेगा और उनके मन में आपके लिए रिस्पेक्ट और प्यार बढ़ता ही जाएगा

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आजके ज़माने में स्टेटस और स्टोरी ही रह गए हैं लोगों को अपनी बात सुनाने और समझाने के लिए। इसलिए ये काफी ज़रूरी हो जाता है कि हम अपना व्हाट्सएप स्टेटस और इंस्टाग्राम स्टोरी अपडेट रखें और अपनी फीलिंग्स और अपने दिल की बातों को अपने स्टेटस और स्टोरी के ज़रिए दर्शाएं।

हम आपको बॉयफ्रेंड शायरी इमेजेज भी प्रदान करते हैं जो आप अपने स्टेटस और स्टोरी पर भी लगा सकते हैं। जिससे आपके बॉयफ्रेंड को बहुत अच्छा लगेगा और उनको सुकून मिलेगा कि आप उनसे काफी ज्यादा प्यार करती हैं। आपका बॉयफ्रेंड आपसे और करीब हो जाएगा और उनको लगेगा कि आपसे अच्छी गर्लफ्रेंड उनको ज़िंदगी में कभी नहीं मिल सकती।

अगर आप शादी करने वाले हैं या शादी करने का सोच रहे हैं, तो ये Hindi BF Shayari Hindi Mai आपका कनेक्शन और मजबूत बनाएगी। जिससे आप और सुरे हो जाएंगे कि आपका होने वाला जीवनसाथी आपके लिए परफेक्ट है और आपको दूसरी बार नहीं सोचना पड़ेगा शादी के पहले।

इन बॉयफ्रेंड शायरी इन हिंदी पर नज़र डालने से पहले चलिए समझते हैं कि Hindi BF Shayari Hindi Mai क्या है और इससे कैसे आपको फायदा हो सकता है।

Hindi BF Shayari Hindi mai ke Faide

आपके बॉयफ्रेंड वह होते हैं जो आपकी हर भावना को समझते हैं। आपके दिल से कनेक्ट कर पाते हैं और आपके बुरे और अच्छे कामों में आपकी मदद करते हैं। आपका बॉयफ्रेंड अगर ये सब करता है तो आपका भी फ़र्ज़ बनता है उसका दिल ख़ुश रखने के लिए। और शायरी से अच्छा साधन नहीं होता है आपके दिल की बात रखने के लिए

और इसीलिए हम आपके बॉयफ्रेंड से कनेक्ट करने के लिए लाए हैं Hindi BF Shayari Hindi Mai जिससे आपके बॉयफ्रेंड का दिल भी ख़ुश रहेगा और उन्हें अच्छा फ़ील होगा। और इससे एसा भी हो सकता है कि आपका प्यार बहुत बढ़ जाए, जो कि एक अच्छी बात है। कई लोग अपने रिलेशनशिप से थक जाते हैं और सोचते हैं कि उन्हें ब्रेक लेना चाहिए।

लेकिन इससे बेहतर है कि आप अपने रिलेशनशिप को सुधार ले और छोटी-छोटी चीजों से प्यार बढ़ाते रहें। आप हमारी रोमांटिक शायरी पोस्ट पर नज़र डाल सकते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक सफल और ख़ुश ज़िंदगी का राज़ होता है। ख़ुशहाल रिश्ते जो कि केवल एक चीज़ से ही बनाए जा सकते हैं और वो है दिल के कनेक्शन से। और अपनी फ़ीलिंग्स शेयर करने से, अपने दिल की बातें बताने से।

और ये सब चीज़ें जोड़ने के लिए ही आप हिंदी साहित्य के एक बहुत बड़े पहलू का इस्तेमाल कर सकते हो। और वो और कुछ नहीं बल्कि आपके दिल को भाने वाली शायरी ही है।

और अगर आज आप चाहते हो कि आपका बॉयफ्रेंड आपसे अच्छे से रहे और आप दोनों का रिश्ता एक सफल रिश्ता कहलाए तो आप एक छोटा सा उपाय कर सकते हो। वो है इन Hindi BF Shayari Hindi Mai में का इस्तेमाल करना और आपके बॉयफ्रेंड का दिल छू लेना। लड़के बहुत प्यारे होते हैं अगर आप उनकी भावनाओं को समझें तो। और यही बात समझने के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं हमारी प्रदान की गई हिंदी बॉयफ्रेंड शायरी हिंदी में से। चलिए समझते हैं कि इन Hindi BF Shayari Hindi Mai किस प्रकार इस्तेमाल करना चाहिए।

इन शायरी को इस्तमाल कैसे करें?

हम एक-एक करके समझेंगे कि Hindi BF Shayari Hindi Mai का इस्तेमाल हम कैसे कर सकते हैं, जिससे कि हमारे बॉयफ्रेंड पर पूरा प्रभाव पड़ेगा और समय के साथ हमारा प्यार भी बढ़ेगा।

बातों में

शायरी एक बहुत ही अच्छा साधन होती है दिलों को छूने का। यह बात हम ऊपर समझ चुके हैं और शायरी से काफी प्रभाव पड़ता है हमारी बातों में। हमारी बातें मधुर लगने लगती हैं अगर हम शायरी का इस्तेमाल करते हैं।

इसलिए हमें शायरी का इस्तेमाल करने चाहिए जब भी हम किसी से बात करें। आप अपने दोस्तों से बात करते समय दोस्ती शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपनी पत्नी या पति से बात करते हैं तो प्यार शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही हैं तो नीचे दी गई Hindi Boyfriend Shayari का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे आपको बॉयफ्रेंड को भी लगेगा कि आप उनकी कद्र करती हैं और उनसे बहुत ज्यादा प्यार करती हैं। इसके साथ-साथ आपकी बातों में उनका इंटरेस्ट भी जागेगा

स्टेटस पर या स्टोरी पर

आप नीचे दी गई हिंदी बॉयफ्रेंड शायरी को अपने स्टेटस या फिर स्टोरी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे सभी को मालूम पड़ेगा कि आप अपने बॉयफ्रेंड से काफी प्यार करती हैं और आपके बॉयफ्रेंड को भी काफी अच्छा लगेगा कि सबके सामने आप अपने प्यार का इज़हार कर सकती हैं। ये एक तरीके से प्यार की निशानी का रूप होती है।

हमने शायरी के साथ-साथ काफी सुंदर और अच्छी क्वालिटी की शायरी इमेजेज भी प्रदान की हैं हिंदी में जिन्हें आप अपने स्टेटस या स्टोरी पर डायरेक्ट डाउनलोड करके अपलोड कर सकते हैं। इस मॉडर्न ज़माने में सोशल मीडिया स्टोरी या स्टेटस बहुत आहेम भूमिका निभा रहे हैं। आप उनपर रोज़ की ताज़ा न्यूज़ पढ़ सकते हो, प्यार भरा कंटेंट देख सकते हो, शायरी पढ़ सकते हो और साथ ही मैं गाने भी सुन सकते हो।

इससे हमें यह पता चलता है कि स्टेटस और स्टोरी मुख्य द्वार हैं अपनी फीलिंग्स दर्शाने का। तो ऐसे ज़माने में हम भी क्यों पीछे हटे। आप इन Hindi BF Shayari Hindi Mai में अपने स्टेटस और स्टोरी पर कर सकते हैं। जो काफी सुंदर लगती है और आपके मन की बात शायरी के रूप में समझाने की ताकत भी रखती है। यदि आपको स्टेटस अपलोड करना नहीं आता है तो फिकर मत करिए।

आपको सिखाने के लिए हमने नीचे स्टेटस कैसे अपलोड करते हैं उसे स्टेप बाय स्टेप बताया है। तो आप उसको इस पोस्ट के बीचमें पढ़ सकते हैं।

तो अब हम जान गए हैं बॉयफ्रेंड शायरी इन हिंदी के बारे में। और अगर हम समझ गए हैं तो हमारे मन में एक सवाल आता ही है कि ये Hindi BF Shayari Hindi Mai को हम ढूंढे कहां। किस वेबसाइट पर जाएं जो सबसे अच्छा और सुंदर कंटेंट हमें प्रदान करेंगी। तो इस सवाल का जवाब भी आज हम इस पोस्ट में आपके लिए लेकर आए हैं। आप नीचे दी गई Hindi BF Shayari Hindi Mai पर नज़र डाल सकते हैं।

हमने उसके साथ काफी अच्छी क्वालिटी की इमेजेज भी एडिट करके आपको दी हैं जिसे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। तो चलिए अब बिना देर किए और बिना ज़्यादा बात किए हम इन Hindi BF Shayari Hindi Mai पर नज़र डालते हैं। 

Hindi BF Shayari Hindi mai

जो आपको खुशी में याद’ आए समझो
आप उससे मोहब्बत करते हो और जो
आपको ग़म में याद: आए समझो वह
आपसे मोहब्बत करता है


है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।


जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।


यह आँसू भी एक अलग परेशानी है,
ख़ुशी और गम दोनो की निशानी है,
समझने वाले के लिए तो अनमोल है,
और जो ना समझ पाए उनके लिए तो सिर्फ़ पानी है।


तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।


मोहब्बत बुरी है बुरी है मोहब्बत !!
कहे जा रहे है किये जा रहे है !!


महफ़िल में हँसना हमारा मिजाज बन गया
तन्हाई में रोना एक राज बन गया,
दिल के दर्द को चेहरे से जाहिर न होने दिया,,
बस यही जिंदगी जीने का अंदाज बन गया।


तुम्हारे पास आते हैं तो साँसें भीग जाती हैं
मोहब्बत इतनी मिलती है कि आँखें भीग जाती हैं


हो के तुम मेरे मुझको मुकम्मल कर दो !!
अधूरे-अधूरे अब हम ख़ुद को भी अच्छे नहीं लगते !!


तबस्सुम इत्र जैसा है हँसी बरसात जैसी है
वो जब भी बात करती है तो बातें भीग जाती हैं


हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का !!
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो !!


तिरे एहसास की ख़ुशबू हमेशा ताज़ा रहती है
तिरी रहमत की बारिश से मुरादें भीग जाती हैं


इस दिल मे प्यार था कितना वो जान लेते तो क्या बात होती !!
हमने माँगा था उन्हें ख़ुदा से वो भी माँग लेते तो क्या बात होती !!


कभी आकर देख ले मेरी आँखों में भी
तेरी तस्वीर के आगे कोई नजारा ही नहीं।।
खो गए हैं तेरे इश्क़ में हम इस कदर की
तेरे नाम के बिना कहीं गुजारा ही नहीं।।


हम देख रहे हैं सबसे अच्छी और टॉप Hindi BF Shayari Hindi Mai। जो आपके बॉयफ्रेंड का दिल जीतने के लिए काफी है और आपके बॉयफ्रेंड को प्रसन्न करने के लिए भी काफी है। हमने बहुत सुंदर इमेजेज भी देखी जिन्हें स्टेटस और स्टोरी पर लगाने से स्टेटस और स्टोरी की भी अहमियत और सुंदरता बढ़ जाएगी। चलिए देखते हैं कि स्टेटस कैसे अपलोड करते हैं।

स्टेटस कैसे अपलोड करें

वैसे तो आजकल हर कोई मोबाइल और कंप्यूटर चलाना जानता है और सोशल मीडिया भी चलाना जानता है। लेकिन अगर आपको अभी तक स्थिति लगाना नहीं आता है तो आप चिंता मत करिए हम आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से लव स्टेटस इमेजेज लगा सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको नीचे दी गई इमेजेज में से आप मनपसंद Hindi BF Shayari Hindi Mai इमेज डाउनलोड करें।
  2. डाउनलोड करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और स्टेटस वाले पार्ट में जाएं और नीचे हरे रंग के कैमरे के बटन को दबाएं।
  3. फिर आपकी डाउनलोड की गई लव स्टेटस इमेज को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपना status लगा सकते हैं।

सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ !!
अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!


बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से.


अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है !!
सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है !!


सच्चे प्यार की ये पहचान है कितना भी लड़ झगड़ ले,
एक दसरे से लड़ जाए फिर भी एक दसरे की जान होते हैं.


ये जरुरी तो नहीं कि तेरी ख़ास रहूँ मैं , बस !!
महफूज़ रहे तू, ताउम्र तेरे आसपास रहूँ मैं !!


हमें पता है.तुम. कहीं और के मुसाफिर हो !!
हमारा शहर तो.. बस यूँ ही. रास्ते में आया था !!


तुझे सब का ख्याल है पर मेरा नहीं !!
मुझे बस तेरा ख्याल है और किसी का नही !!


हम से न हो सकेगी मोहब्बत की नुमाइश !!
बस इतना जानते है तुम्हे चाहते है हम !!


हर धड़कन में एक राज़ होता है;
बात को बताने का एक अंदाज़ होता है;
जब तक ठोकर न लगे बेवाफ़ाई की;
हर किसी को अपने प्यार पर नाज़ होता है।


चाहा है मैंने जब से उस चाँद को,
अब तो सितारों में भी मन नहीं लगता !
तू ना शामिल हो जिसमें मेरे महबूब,
हज़ारों महफ़िलों में भी दिल हमारा नहीं लगता !


तुम तो वो हो जिसको हम’ खोना नहीं चाहते
और हम वो है जिसके तुम होना नहीं चाहते


मेरे हाथ में आपका-हाथ हो जिंदगी भर’
आपका साथ हो उम्र तो यूही: गुजर जायेगी
बस आपके-प्यार में कुछ बात हो


हर राज दिल में छुपा है मैं कह नहीं सकता
तेरी इस खामोशी को मैं यूं सह नहीं सकता।।
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का
मैं एक कतरा हूँ, जो तनहा बह नहीं सकता।।


किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नहीं,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नहीं,
गुनाह हो यह ज़माने की नज़र में तो क्या,
ज़माने वाले कोई खुदा तो नहीं.


तुम्हारे यादों के सहारे ही अब कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन..!!


हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी,
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के..!!


कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा,
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी..!!


किस्मत ने जैसा चाहा वैसे ढल गए हम,
बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम,
किसी ने यकीन तोड़ा तो किसी ने दिल,
और लोगों को लगता है कि बदल गए हम।


कौन कहते है कि प्यार बर्बाद करता है
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल
जाये तो यह संसार भी याद करता है


तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.


तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन, वरना मुझे नहीं आता
कैसे रहा जाता है तुम बिन.


हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के.


बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है..!!


मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं,
हम तो आपके नाम को ही मोहब्बत मानते हैं..!!


तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!


मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम,
ये दिल धड़कता भी है, तो सिर्फ तुम्हारे नाम से..!!


छू जाते हो तुम मुझे हर रोज एक नया ख्वाब बनकर,
ये दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नहीं.


एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने.


तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले,
हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.


तुम्हारे यादों के सहारे ही अब कटता है
मेरा दिन वरना मुझे नहीं आता कैसे
रहा जाता है तुम बिन


फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपक।।


तेरे होते हुए भी तन्हाई मिली है,
वफ़ा करके भी देखा बेवफाई मिली है,
जितनी दुआ की तुम्हें पाने की मैंने,
उससे ज्यादा तेरी जुदाई मिली है।


बिन बात के रूठने की आदत है किसी
अपने-का साथ’ पाने की चाहत है आप
खुश रहें मेरा क्या है मैं तो आइना
हूँ मुझे तो टूटने_की आदत है


दिल तोड़ देना हमारी आदत नहीं,
दिल हम किसी का दुखाते नहीं,
विश्वास रखना मेरी वफा पे ,
दिल में बसाकर हम किसी को भुलाते नहीं.


तेरे प्यार ने मुझे-ज़िद्दी बना दिया’
मै ज़िद्दी हूं,, और तुम मेरी’ ज़िद हो


आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी.


वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे
दूर से आप को इतना प्यार करते है
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते.


के बड़े मुश्किल से मिले है ये वक़्त इन्हें खोना नहीं चाहते
अब जो तुम्हारे हो चुके हूं में और किसी की होना नहीं चाहते.


अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि यह थी कुछ बेहतरीन और लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली Hindi BF Shayari Hindi mai

हमने बहुत मेहनत की है इन shayari को आप तक पहुँचाने के लिए। Shayariverse सबसे पहले सिर्फ आपके लिए सबसे अच्छा कंटेंट ढूंढता है इंटरनेट पर, उसे उठाता है, उनमें से सबसे अच्छा कंटेंट को ढूंढता है, एडिट करता है, और उसे सुंदर तरीके से अब तक पहुँचाता है। जिससे आपको आसानी होती है इस कंटेंट को इस्तेमाल करने में। आप इस कंटेंट का इस्तेमाल करते रहिए और हम आपको इससे भी अच्छा कंटेंट लाकर देते रहेंगे।

आप इन shayari ko आपके दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप नीचे कमेंट सेक्शन में आपके विचार लिख सकते हैं और हमें बता सकते हैं किस प्रकार का कंटेंट आपके दिल को भाता है। जिससे हम और मेहनत करके आपके लिए आपकी अपनी पसंद का कंटेंट लाकर देते रहेंगे और आप इस कंटेंट का इस्तेमाल अपने तरीके से कर सकें।

शुक्रिया हमारी Hindi BF Shayari Hindi mai पोस्ट को पढ़ने के लिए। आप हमारी और शायरीडीपीकोट्स आदि पोस्ट्स पर नज़र डाल सकते हैं।

Leave a Comment