Best of 2023 Yaad Shayari in Hindi | 2023 की बेहतरीन याद शायरी

दोस्तों, प्यार बहुत अच्छी चीज़ है और इससे दिलों की गहराईयों में सुकून का अनुभव होता है। लेकिन बहुत सी बार हमारा प्यार हमसे अलग भी हो जाता है और उसके कुछ समय बाद हमें उनकी याद आना शुरू हो जाती है। और इसी याद को आपके दिल से दूसरों के दिलों तक पहुँचाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन Yaad Shayari in Hindi with images.

आप इन Yaad Shayari का इस्तेमाल आपके दिल की बात को दूसरों से बातने में कर सकते हो। आप इन याद शायरी का इस्तेमाल उस इंसान को बताने के लिए कर सकते हो जिससे आपकी लड़ाई हुई हो या फिर आप उससे अलग हो चुके हो। कि आपको उनकी याद आ रही है और आप उनको कितना चाहते हैं।

हम इन Yaad Shayari in Hindi को आराम से देखेंगे, लेकिन उससे पहले चलिए हम समझते हैं कि यह Yaad Shayari in Hindi है क्या और इसका इस्तेमाल किस प्रकार करें कि हमें इनसे पूरा फायदा हो और हमारी बात पूरी भावनाओं के साथ किस प्रकार ये Yaad Shayari रखती है।

याद शायरी के इस्तेमाल

Yaad Shayari in Hindi के अनेक इस्तेमाल हैं, लेकिन हम इस पोस्ट में इसके कुछ मुख्य इस्तेमाल जानेंगे, जिससे हम इनका बिलकुल सही तरीके से इस्तेमाल कर सके और हमारे दिल की बात को अच्छे तरीके से दूसरों के साथ बांट सके।

जब हमारे चाहने वाले हमसे दूर हो जाएं

ऐसा बहुत सी बार होता है कि जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, वो हमसे किसी कारण की वजह से दूर हो जाएं। जैसे कोई मनमुटाव हो या फिर कोई गलतफहमी। इन कारणों की वजह से बहुत सी बार दिलों में और रिश्तों में फासले हो जाते हैं। और ऐसे में हमें आगे रहकर उन्हें बताना चाहिए कि आपको उनकी याद आ रही है और आप सबकुछ सही करने चाहते हैं। और आप इसको Yaad Shayari in Hindi के ज़रिए उन्हें बता सकते हैं जो आपकी पूरी मदद करेगी। इससे बहुत सी बार आपके दिलों की दूरी कम हो जाएगी और आप एक दूसरे से पहले जैसे हो जाएँगे।

यह बात हो गई कि जब आपके चाहने वालों के आपसे दिल की दूरी हो गई हो। अब हम बात करते हैं जब हम शारीरिक रूप से दूर हो जाते हैं।

शारीरिक रूप से कोई दूर चला जाए तब

बहुत से लोग अपना शहर या फिर बहुत सी बार देश भी छोड़ देते हैं जब बात आगे पढ़ाई की या फिर काम-काज की हो तो। और आप ज़रा सोचकर देखिए कि जब आप किसी शहर में बचपन से पले-बड़े हैं और आपको अपना वही प्यारा शहर छोड़ना पड़े अपने भविष्य के लिए, तो दिल पर क्या बीत ती होगी। अब आपको नए लोगों से मिलना होगा, नई गलियों में चलना होगा, नई जगह पर रहना पड़ेगा।

ऐसे में अपनी पुरानी चीजों की बहुत याद आती है और आप इससे याद को हमारी Yaad Shayari in Hindi के साथ दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। और अगर आप उन लोगों में से हैं जिनका करीबी आपको छोड़कर चला गया है, तो आप इन Yaad Shayari से उन्हें बता सकते हैं कि आज भी आप उनको बहुत याद करते हैं और आप चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द आपसे मिलने आएं। और ये चीज़ दिखाने का Yaad Shayari in Hindi से अच्छा कोई तरीका नहीं हो सकता।

Breakup (ब्रेकअप)

आज के ज़माने में ब्रेकअप बहुत आम बात हो गई है। लोग हमें कब धोखा देदें, हमें पता नहीं। लेकिन ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनकी कोई मजबूरी होती है ब्रेकअप करने की। और ऐसे बहुत से लोग भी होते हैं जो किसी से अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हों, लेकिन उन्हें सामने वाले की वजह से ब्रेकअप का सामना करना पड़ता हो।

और अगर आप उनमें से हैं जिसको ब्रेकअप का सामना करना पड़ा किसी मजबूरी के कारण तो आप इन Yaad Shayari in Hindi से ये दर्शा सकते हैं कि आज भी आपको उनकी बहुत याद आती है। ये याद शायरी आपको आपके दिल की बात रखने में बहुत मदद करेगी। और हो सकता है कि इन Yaad Shayari in Hindi से आप वापस से प्यार के बंधन में बंध जाएं।

तो ये थे कुछ Yaad Shayari in Hindi के इस्तेमाल। Yaad Shayari को और बहुत सी जगह और बहुत से कारणों की वजह से इस्तेमाल कर सकते हैं। और अगर आप उन लोगों में से हैं जिनके चाहने वाले उनसे अलग हो गए हैं, कहीं बाहर चले गए हैं, या फिर आपका ब्रेकअप हुआ है, तो ये याद शायरी इन हिंदी आपके लिए अमृत के समान हैं। इन शायरी का इस्तेमाल करके आप अपनी बात को और मजेदार तरीके से प्रस्तुत कर सकते हैं।

Yaad Shayari in Hindi 

हमने ऊपर देखा कि याद शायरी को आप किस समय इस्तेमाल कर सकते हैं। अब मैं आपको बताऊंगा कि याद शायरी को किस प्रकार इस्तेमाल करें।

सबसे पहले तो आप इन Yaad Shayari in Hindi को अपनी चैट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। जब आप उनसे बात करें जिनकी आपको याद आ रही है, तो इन Yaad Shayari in Hindi को बीच-बीच में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे आपकी भावनाएँ सामने वाले इंसान को समझ आएगी।

दूसरा तरीका है कि आप नीचे दी गई Yaad Shayari in Hindi images को अपने स्टेटस या फिर स्टोरी पर अपलोड करें। आप इन इमेजेज़ को स्टेटस पर लगाकर पूरी दुनिया को बता सकते हैं कि वो इंसान आपकी ज़िंदगी में कितना महत्वपूर्ण है। इससे उनको भी अच्छा लगेगा और मालूम पड़ेगा कि आप उनकी कितनी फ़िक्र करते हैं।

ऐसा लगता है कि अब हम इन Yaad Shayari in Hindi के बारे में बहुत कुछ जान चुके हैं। और अगर हम जान चुके हैं तो एक सवाल होगा जो आपके मन में आ रहा होगा। कि अगर याद शायरी को इतने तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं तो हम इनको कहाँ ढूंढें जो हमें सबसे अच्छी और सबसे बढ़िया Yaad Shayari in Hindi और उसकी इमेजेज़ भी प्रदान करें।

अगर आपको अपना WhatsApp स्टेटस लगाना नहीं आता है तो फिक्र मत करिए क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे कि इन याद शायरी को अपने WhatsApp स्टेटस पर कैसे अपलोड करें।

तो अब आपको इसकी फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन Yaad Shayari in Hindi with images । जिसको इस्तेमाल करके आप अपनी फीलिंग्स को सभी के साथ बांट सकते हैं। तो चलिए, अब बिना देर किए हम सीधा ही Yaad Shayari in Hindi की तरफ़ चलते हैं।

किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।


सुन बेवफा इन आंखों
से ये दर्द छुपाये कैसे
तेरी मोहब्बत की यादों
को दिल से मिटाये कैसे.!!


उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं..!


तुम्हें देखते हैं तो दिल में ऐसी दस्तक होती है,
जैसे सागर में लहरों की हलचल होती है,
सोचा था कभी तुम्हें बता ना पाएंगे,
इन आँखों में तुम्हारी सूरत हर पल होती है..!


जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है !


तुझे मेरी याद कभी कबार आती होगी
पर मुझे तेरी याद पल-पल सताती है.!!


मुस्कुराना कौन सा
मुश्किल काम है बस तुम्हें
याद ही तो करना पढ़ता हैं


जब तेरी याद आती है तो ऐसा लगता है
जैसे एक पल में जिंदगी ठहर जाती है..!


हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कभी रूठ न जाना,
आपकी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना..!


करीब तो बहुत हो तुम
मगर सिर्फ मेरे यादों में


हम ने कब तुम से मुलाकात का वादा चाहा,
दूर रह कर तो तुम्हें और भी ज्यादा चाहा,
याद आए हमें और भी शिद्दत से तुम,
भूल जाने का तुम्हें जब भी इरादा चाहा।


तनहाई में इतना क्यों याद आती हो,
थोड़ा मुझे चैन से भी सो लेने दिया करो.


बीते हुए वक्त की सारी बातें…
बस यादें बनकर दिलों में रह जाती है।
चाहे कितना भी बुलाएं बीते लम्हों को
वह लम्हे लौटकर फिर कहां आते हैं…
बस यादें रह जाती है।


माना कि तुमसे मुलाकात नहीं हो पाती है लेकिन…
तुम्हें यूं ही भुला दे वैसे हम नहीं…
तुमसे दूर है तो क्या सनम…
तुम्हारी यादों में मुलाकात हो,
यह भी कुछ कम तो नहीं…


बिखर जाती है खुशबू सी तुम्हारी याद आते ही,
न जाने कौन सा सावन है जो बिन मौसम बरसता है।


हमसे दूर जाओगे कैसे,
दिल से हमें भुलाओगे कैसे,
हम वो खुशबू हैं जो साँसों में बसते हैं,
भला साँसों को रोक पाओगे कैसे.


किसी की यादों को रोक पाना मुश्किल है,
रोते हुए दिल को मनाना मुश्किल है,
ये दिल अपनों को कितना याद करता है,
ये कुछ लफ़्ज़ों में बयां कर पाना मुश्किल है।


दिन बीत जाते है सुहानी यादे बन कर
बाते रह जाती है कहानी बन कर
पर प्यार तो हमेशा दिल के करीब रहेंगे
कभी मुस्कान तो कभी आंखो का पानी बन कर


उम्र बीत जाती हैं लेकिन….
दोस्ती के वह लम्हे सदा याद रहते हैं।
सारी महफिले भूल जाती हैं लेकिन…
दोस्त के साथ बिताया हुआ
एक पल याद रह जाता है।


एक कतरा ही सही आँख में पानी तो रहे,
ऐ मोहब्बत तेरे होने की निशानी तो रहे,
बस यही सोच के यादों को तेरी दे दी पनाह,
इस नये घर में कोई चीज पुरानी तो रहे।


जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है !


दोस्तों, हम देख रहे हैं कुछ मज़ेदार Yaad Shayari in Hindi। ये तो हम सभी जानते हैं कि शायरी, हिंदी साहित्य का एक बहुत ही बेहतरीन हिस्सा है और इसे पढ़ने में बहुत मज़ा आता है। लेकिन शायरी सिर्फ मज़े के लिए ही नहीं, बल्कि हमारे दिल की बात को दूसरों से बांटने के लिए भी बहुत कारगर होती है।

और याद शायरी मुख्य तौर पर हमारी बातों का ज़िक्र करने के लिए होती है। शायरी में उर्दू और हिंदी के मिश्रण से ये एक बहुत ही कम शब्दों में बहुत ही मज़ेदार तरीके से हमारी बात बता देती है।

हमने इस पोस्ट में बोला है कि हम आपको WhatsApp स्टेटस लगाना भी सिखाएंगे, तो चलिए जानते हैं कि याद शायरी को स्टेटस पर कैसे अपलोड करें।

स्टेटस कैसे अपलोड करें

वैसे तो आजकल हर कोई मोबाइल और कंप्यूटर चलाना जानता है और सोशल मीडिया भी चलाना जानता है। लेकिन अगर आपको अभी तक status लगाना नहीं आता है तो आप चिंता मत करिए हम आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से yaad shayari स्टेटस इमेजेज लगा सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको नीचे दी गई इमेजेज में से आप मनपसंद Yaad shayari इमेज डाउनलोड करें।
  2. डाउनलोड करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और स्टेटस वाले पार्ट में जाएं और नीचे हरे रंग के कैमरे के बटन को दबाएं।
  3. फिर आपकी डाउनलोड की गई लव स्टेटस इमेज को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।

इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपना status लगा सकते हैं।

तेरी मोहब्बत को कागज
पर लिख दिया करती हूं
जब भी याद आती है तेरी
तो रो दिया करती हूं..!


तुझे भूलने की कोशिश तोह
बहुत की ए सनम,
लेकिन तेरी याद गुलाब की
खुशबु की तरह रोज मेहकती हैं


जब जब तेरी याद आती है
एक पल में सदियां गुजर जाती है !


रात भर, खुद से तेरी ही बात कर, तुझे खुदा से
ज्यादा याद कर, मैं खुश हूँ खुद को बर्बाद कर।


दिल लगाकर अपने दिल से गद्दारी कर ली
देवता समझकर पत्थर से यारी कर ली !


बता किस कोने में सुखाऊं तेरी यादें
बरसात बाहर भी है और अन्दर भी.


सारी दुनिया एक तरफ हो जाए
मगर तेरी याद दिल से ना जाए !


खुल जाता हैं तेरी यादों का बाज़ार सरेआम,
फिर मेरी रात इसी रौनक में गुजर जाती हैं


तुम्हारी याद के जब ज़ख़्म भरने लगते है
किसी बहाने तुम्हे याद करने लगते है !


वो क्या जाने, यादों की कीमत
जो ख़ुद यादों को मिटा दिया करते हैं
यादो का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं।


कैसे बदल लूँ ये आदत मैं अपनी,
कि मुझे तुझे याद करने की आदत हो गई है.


जिंदगी में सच्चे और ईमानदार लोग हमेशा याद रह जाते हैं…
जिनकी सोच अच्छी हो और किरदार सच्चा हो….
ऐसे लोग दिल में भी और दुआओं में भी हमेशा याद आते हैं।


अब तोह बस तेरी यादों का सहारा हैं
कोई मंजिल नहीं बस तभी एक
किनारा हैं हो सके तोह रोज मेरे
ख़्वाबों में आना क्युकी
तुहि मेरी एक सहारा हैं


हर वक्त तुम्हारी याद आती है,
गुजरे हुआ वक्त याद दिलाती है,
चल देते हैं ऐ कदम मेरे,
सुनता है ऐ दिल जब नाम तेरा.


जब मिलोगे तब बताएंगे…
तुम्हारी याद किस तरह से सताती है!!
ऐसा लगता है, जैसे दिल से अभी धड़कन निकल जाएगी…
आपकी याद हमें इस तरह से सताती हैं!!


उसकी याद आई है साँसों जरा अहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है।


क्यूँ करते हो मेरे दिल पर इतना सितम,
याद करते नहीं तो याद आते ही क्यूँ हो.


जब तक जिंदा हैं,
तब तक तुम्हें याद करते रहेंगे…
जिस दिन हम तुम्हें याद ना करें,
उस दिन समझ लेना,
खुदा ने हमें याद कर लिया है।


मुस्कुराना कौन सा
मुश्किल काम है बस तुम्हें
याद ही तो करना पढ़ता हैं


अजीब है ये दिल न तुझे भूलता है,
और न तुझे याद करना चाहता है.


बात बनाने के लिए तो,
दूरियां मिटानी भी पड़ती हैं….
माना की सबके पास वक्त नहीं होता,
लेकिन वक्त निकालना भी पड़ता है…
अगर कोई हमें याद ना करें तो…
उन्हें call या msg करके अपनी
याद दिलानी भी पड़ती है।


अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि यह थी कुछ बेहतरीन और लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली Yaad shayari in Hindi

हमने बहुत मेहनत की है इन shayari को आप तक पहुँचाने के लिए। Shayariverse सबसे पहले सिर्फ आपके लिए सबसे अच्छा कंटेंट ढूंढता है इंटरनेट पर, उसे उठाता है, उनमें से सबसे अच्छा कंटेंट को ढूंढता है, एडिट करता है, और उसे सुंदर तरीके से आप तक पहुँचाता है। जिससे आपको आसानी होती है इस कंटेंट को इस्तेमाल करने में। आप इस कंटेंट का इस्तेमाल करते रहिए और हम आपको इससे भी अच्छा कंटेंट लाकर देते रहेंगे।

आप इन shayari ko आपके दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप नीचे कमेंट सेक्शन में आपके विचार लिख सकते हैं और हमें बता सकते हैं किस प्रकार का कंटेंट आपके दिल को भाता है। जिससे हम और मेहनत करके आपके लिए आपकी अपनी पसंद का कंटेंट लाकर देते रहेंगे और आप इस कंटेंट का इस्तेमाल अपने तरीके से कर सकें।

शुक्रिया हमारी Yaad Shayari in Hindi and English पोस्ट को पढ़ने के लिए। आप हमारी और शायरीडीपीकोट्स आदि पोस्ट्स पर नज़र डाल सकते हैं।

Thank You!

Leave a Comment