हमारी ज़िंदगी एक बहती कश्ती जैसी होती है। जब कोई बड़ी लहर आती है तो हमें उसके मुताबिक उसका सामना करना पड़ता है। और आपके उसी लहर का सामना करने के लिए हम लाए हैं बेहतरीन 50+ Zindagi Shayari with Best Images जो आपको प्रेरित करेंगी और आपको हिम्मत देंगी किसी भी बड़ी या छोटी मुश्किल से सामना करने की।
हमारी ज़िंदगी भलाई जैसी भी हो हमें उसका हमेशा शुक्रिया अदा करना चाहिए। हमें हमारी ज़िन्दगी कैसी भी लगे, हमेशा भगवान से इसका शुक्रिया अदा करना चाहिए। और वो कहते हैं ना कि खूबसूरती तो इंसान की नज़रों में होती है। यह बात सटीक प्रतिशत सच है। और इसी बात को मध्यनजर रखते हुए हम और बात करेंगे हमारी ज़िन्दगी और साथ ही मैं Zindagi Shayari के बारे में भी।
तो चलिए Zindagi Shayari in Hindi and English की और बढ़ने से पहले हम समझते हैं कि यह Zindagi Shayari होती क्या है और हमें इसको कैसे इस्तेमाल करना चाहिए।
Zindagi Shayari in Hindi and English
हमारी ज़िन्दगी एक तरह से रोलर कोस्टर की तरह है, कभी ऊपर तो कभी नीचे। लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि हमारी ज़िन्दगी ख़राब है। क्योंकि भलाई हमारा मूड कभी अच्छा होता है तो बहुत सी बार बुरा भी होता है। लेकिन इससे हम यह तो नहीं बोल सकते कि हमारी ज़िन्दगी ख़राब है। क्योंकि जैसा कि हमने ऊपर एक लाइन में बताया है कि खूबसूरती तो इंसान की नज़रों में होती है।
वैसे ही अगर आप अपनी ज़िन्दगी को सुहाना समझेंगे तो आपको ज़िन्दगी सुहानी लगेगी। और इसी सुहानी ज़िन्दगी को कुछ चाँद शब्दों और कुछ चाँद लाइनों में दर्शाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं मस्त Zindagi Shayari in Hindi and English।
जिससे पढ़कर हो सकता है कि आपका ज़िन्दगी को देखने का नज़रिया बदल जाए। और आप ज़िन्दगी को एक सुहानी नज़र से देखें। ज़िन्दगी पर बात करते करते एक बहुत ही बेहतरीन Zindagi Shayari in Hindi याद आ रही है और वो है कि
“बस सोच का फ़रक है,
क्योंकि मोची के पास
जाना तो अमीर को भी पड़ता है”
इसमें शायर ने बहुत ही कम शब्दों में हमें हमारी सोच और नज़र का फ़र्क समझा दिया है। इस शायरी को पढ़ने से हमें ज़िन्दगी को एक अच्छे तरीके से जीने का आइडिया मिलता है। हम जानते हैं कि हमें कुछ छोटे छोटे बहाने चाहिए होते हैं अपने दिन को सुहाना बनाने के लिए। और Zindagi Shayari उन छोटे बहानों में से एक बहाना बन सकती है अगर आप इन्हें पढ़ते और समझते हैं।
Zindagi ki Shayari ke istemaal
हम संभवतः अब समझ चुके हैं कि Zindagi Shayari है क्या और यह हमारी ज़िन्दगी में क्या मूल रखती है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हुए देखते हैं कि हमें इन Zindagi Shayari या फिर Zindagi Shayari Images को किस प्रकार और कहाँ-कहाँ इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमें इसका पूरा फायदा मिले।
Chats mai
आपको इन Zindagi Shayari को अपने चाहने वालों से चैटिंग करते समय बीच-बीच में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे उनके मन को सुकून मिलेगा कि कोई तो है जो उनकी परवाह करता है और इतने अच्छे थॉट्स अपने मन में रखता है। इससे आपकी पॉजिटिव सोच लोगों को दिखेगी और लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। हो सकता है चैटिंग में इन Zindagi Shayari को इस्तेमाल करने से आपके कई नए दोस्त भी बन जाएं और आपके अपने भी आपसे और करीब आ जाएं।
अगर आप नए दोस्त बनाना चाहते हैं तो आपको हमारी दोस्ती शायरी पोस्ट पर ज़रूर नज़र डालनी चाहिए। नीचे दी गई शायरी को डायरेक्ट कॉपी करके आप अपनी चैटिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं
Status / Story
एक बात है जो हम सभी को पता है कि सोशल मीडिया इस ज़माने में इंसानों से ज्यादा महत्व रखने लगा है। आजकल दो दोस्त एक दूसरे से मुंह पर बात करने से शर्माते होंगे लेकिन सोशल मीडिया पर एक दूसरे की पोस्ट पर कभी कमेंट करने से नहीं शर्माते। इससे सोशल मीडिया सबसे अच्छा ज़रिए है आपकी फीलिंग्स और कुछ अच्छी चीज़ दूसरे लोगों के साथ शेयर करने की।
आपको नीचे दी गई Zindagi Shayari Images को ज़रूर अपने स्टेटस या फिर स्टोरी में इस्तेमाल करना चाहिए। इससे सभी लोग जो आपके सोशल मीडिया पर जुड़े हुए हैं उनको आपकी इतनी अच्छी और उच्च सोच से जुड़ने का मौका मिलेगा। इसी पोस्ट में हमने नीचे आपको कुछ बेहतरीन एडिटेड Zindagi Shayari Images दी हैं जिससे आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
और अगर आपको WhatsApp स्टेटस लगाना नहीं आता है तो फिक्र की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको ये भी सिखाएंगे कि स्टेटस कैसे अपलोड किया जाता है।
aapki baato mai
आप अपनी बातों में भी इन Zindagi Shayari का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो यह बात सभी जानते हैं कि आपकी बातों के बीच-बीच में शायरी का इस्तेमाल करने से आपकी बातों में ज़ोर बढ़ जाता है और लोग आपकी बातों को और गौर से सुनने लगते हैं।
शायरी से आपकी बातें और मजेदार बन जाती हैं। और अगर शायरी कोई अच्छे काम के लिए इस्तेमाल करे तो इससे सोने पर सुहागा हो जाता है।इसी लिए आप हमारी Zindagi Shayari का इस्तेमाल करें और अपनी बातों को और मजेदार बनाएं। आप कहीं कोई स्पीच देते समय भी इन Zindagi Shayari का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे सुनने वाले लोगों में एक सकारात्मकता फैलेगी। और उनकी नज़रों में आपकी लिए इज़्ज़त और बढ़ जाएगी।
हमने कुछ मुख्य इस्तेमाल देखे Zindagi Shayari के उम्मीद है कि आपको समझ आए होंगे। और आप इस तरह Zindagi Shayari का इस्तेमाल करके इसका पूरा फायदा उठाएंगे।
Zindagi par Shayari
ऐसा लगता है कि अब हम बहुत कुछ जान गए हैं इन Zindagi Shayari के बारे में। उसके इस्तेमाल और उसके फायदे भी। और अगर आप इनका लुत्फ और फायदा उठाने चाहते हैं तो अब Zindagi Shayari को ढूंढने की फिक्र छोड़िए। क्योंकि हम आपके लिए लाए हैं बेहतरीन Zindagi Shayari in Hindi and English with High-Quality images.
जिसका इस्तेमाल करके आप अपना हर दिन सुहाना बना सकते हैं और अपनी ज़िन्दगी को पूरे तरीके से जी सकते हैं। तो चलिए अब बिना देर किए सीधा ही चलते हैं इन Zindagi Shayari की तरफ।
ज़िन्दगी तुहि बता कैसे तूझे प्यार करूं
तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है
Zindagi Tuhi Bta Kaise Tujhe Pyaar Karoon
Teri Har Ek Subah Mujhe Apno Se Duri Ka Ehsaas Deti Hai
वो लोग आते क्यू है ज़िन्दगी में हमारे
जिसे बिछड़ना होता जिन को किसी बहाने से
Wo Log Aate Q Hai Zindagi Mein Hamare
Jise Bichhadhna Hota Jin Ko Kisi Bahane Se
खुशी मिली है न सके गम मिला तो रो न सके ज़िन्दगी का यही दस्तूर है
जिसे चाहा उसे पा न सके और जिसे पाया उसे चाह न सके
Khusi Mili Has Na Sake Gum Mila To Ro Na Sake Zindagi Ka Yahi Dastur Hai
Jise Chaha Use Pa Na Sake Aur Jise Paya Use Chaha Na Sake
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
Ek Saans Sabke Hisse Se Har Pal Ghat Jaati Hai,
Koi ji leta hai Jindagi Kisi Ki kat Jaati Hai.
कंधे पर बैग आज भी है
बस फर्क इतना है ,
कि पहले किताबें लेकर घूमता था
और आज जिम्मेदारियां लेकर घूमता हूं।
Kandhe per bag Aaj Bhi Hai
Bus Fark Itna hai,
Ki pahle kitabe Lekar ghumta tha
Aur aaj jimmedariyan Lekar ghumta hun.
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से।
Dekha Hai Jindagi ko Kuchh itne Kareeb se,
Chehre Tamam Lagne Lage Hain Ajeeb se.
जिंदगी की हर ठोकर
ने एक ही सबक सिखाया है,
रास्ता कैसा भी हो सिर्फ अपने
पैरों पर भरोसा रखो !!
jindagi ki har thokar
ne ek hi sabak sikhaaya hai,
raasta kaisa bhi ho sirf apane
pairon par bharosa rakho !!
कमाल की बात है ना,
लफ्जों से ही खामोशी टूटती है,
और लफ्ज़ ही खामोश
भी कर देते है !!
kamaal ki baat hai na,
lafjon se hi khaamoshi tutati hai,
aur lafz hi khaamosh
bhi kar dete hai !!
यूँ ज़िन्दगी में ऐसा ही क्यों होता है
जिससे हम बहुत प्यार करते है ज़िन्दगी उसे हमसे बहुत दूर कर देती है
Yoon Zindagi Me Aesa Hi Kyu Hota Hai
Jisse Hum Bhut Pyaar Karte Hai Zindagi Use Humse Bhut Door Kar Deti Hai
ज़िन्दगी की हर तमन्ना पूरी नहीं होती
तक़दीर की कोई भी मजबोरी नै होती
Zindagi Ki Har Tamanna Puri Nahi Hoti
Taqdeer Ki Koi Bhi Majbori Nai Hoti
गलत किया जो तेरे वादे पे एतबार किया
सारी जिंदगी तेरे आने का इंतज़ार किया
Galat Kiya Jo Tere Waade Pe Aytbaar Kiya
Saari Zindagi Tere Aane Ka Intezaar Kiya
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।
Mujhse naraj hai To Chhod De Tanha Mujhko,
Aye Zindagi Mujhe Roj Roj Tamasha na Banaya kar.
सस्ते में लूट लेती है यह दुनिया अक्सर उन्हें,
जिन्हें खुद की कीमत का अंदाजा नहीं होता।
Saste Mein loot Leti Hai yah Duniya Aksar unhen,
Jinhe Khud ki kimat ka andaza Nahin Hota…
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
Sirf Saanse hi Chalte Rahane ko hi Jindagi Nahin Kahate,
Aankhon Mein Kuch khwab Aur Dil Mein ummide Hona bhi jaruri hai.
हमेशा हंसते रहिए एक दिन आपको,
परेशान करते करते जिंदगी भी थक जाएगी।
Hamesha haste rahiye Ek Din aapko,
pareshan Karte Karte Jindagi bhi thak Jayegi.
अगर करनी है मोहब्बात तो मरे रूह से करो,
इस चेहरे पर तो ना जाने कितने मरते है
कितना सब्र होता था
चिट्ठी के ज़माने में
रिश्ते टूट जाते है
आज तो Late reply आने से
रात भर करता रहा
तेरी तारीफ चाँद से,
चाँद इतना जला
सुबह तक सूरज हो गया
ज़िन्दगी तो तब पलट गयी मेरी,
जब मुझे गिराने वाला कोई अपना निकला
हर किसी को खुश रखना शायद
हमारे बस में ना हो पर
किसी को हमारी दुःख
ना पहुंचे यह तो हमारे बस में है
बस इतना करीब रहो,
बात भी ना हो तो
दूरी ना लगे
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है वरना
यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है.
जिन्दगी तुझसे हर एक साँस पे समझौता करूँ,
शौक जीने का है मुझको मगर इतना तो नहीं,
रूह को दर्द मिला दर्द को आँखें न मिली,
तुझको महसूस किया है तुझे देखा तो नहीं।
डूबता सूरज हाथ में चाय,
तुम आ जाओ तो समां बन जाये
इश्क़ का जुआ खेल चुके है हम आज
वो रानी किसी और की
और जोकर बन गए है हम
रिश्ता रहे ना रहे
यादें तो आखिरी सास
तक साथ रहती है
हम देख रहे हैं कुछ बढ़िया Zindagi Shayari in Hindi and English with Best images। जिसका इस्तेमाल, फायदे हमने ऊपर पोस्ट में समझे। आप इसको अपनी बातों में, स्टेटस पर, या फिर चैटिंग करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं और सभी तरफ सकारात्मकता फैला सकते हैं।
शायरी तो वैसे ही पढ़ने से सबसे दिलों को छू लेती है और सभी दिलों में सिर्फ एक बार पढ़ने से ही बस जाती है। और यही कारण है कि हम इतनी मेहनत करके आपको हर तरफ की शायरी प्रदान करते हैं, चाहे वो सैड शायरी, लव शायरी, दोस्ती शायरी, मोटिवेशनल शायरी या फिर Zindagi Shayari ही क्यों न हो।
हमारा आपसे हमेशा सिर्फ एक ही अग्रह रहता है कि आप इन शायरी का सही समय और सही जगह इस्तेमाल करें। अगर आपको इन शायरी इमेजेज को अपने WhatsApp स्टेटस पर लगाना नहीं आता है तो फिक्र की कोई बात नहीं है हम समझते हैं कि WhatsApp स्टेटस पर ये मस्त Zindagi Shayari images को कैसे अपलोड करें।
स्टेटस कैसे अपलोड करें
वैसे तो आजकल हर कोई मोबाइल और कंप्यूटर चलाना जानता है और सोशल मीडिया भी चलाना जानता है। लेकिन अगर आपको अभी तक स्थिति लगाना नहीं आता है तो आप चिंता मत करिए हम आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। आप इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से लव स्टेटस इमेजेज लगा सकते हैं।
- सबसे पहले आपको नीचे दी गई इमेजेज में से आपका मनपसंद Zindagi Shayari इमेज डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद अपना व्हाट्सएप खोलें और स्टेटस वाले पार्ट में जाएं और नीचे हरे रंग के कैमरे के बटन को दबाएं।
- फिर आपकी डाउनलोड की गई लव स्टेटस इमेज को सेलेक्ट करके अपलोड कर दें।
इन स्टेप्स को फॉलो करने से आप अपना Zindagi Shayari status लगा सकते हैं।
चलिए अब हम जान गए हैं कि स्टेटस कैसे लगता है हम और नज़र डालते हैं Zindagi Shayari पर।
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी
Agar Mohabbat Nhi Thi To Bta Diya Hota
Tere Ek Chup Ne Meri Zindagi Tbaah Kar Di
लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी
सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर
Lutadi Humne Apne Sab Hasile-Zindagi
Shikandar Se Faqeer Huwe Ek Yaar Ki Khatir
मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी
Mukaame-Mohabbat Tune Samjh Hi Nahi Warna
Jahan Tak Tera Saath Wahan Tak Meri Zindagi Thi
अगर मोहब्बत नही थी तो बता दिया होता
तेरे एक चुप ने मेरी ज़िन्दगी तबाह कर दी
Agar Mohabbat Nhi Thi To Bta Diya Hota
Tere Ek Chup Ne Meri Zindagi Tbaah Kar Di
लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी
सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर
Lutadi Humne Apne Sab Hasile-Zindagi
Shikandar Se Faqeer Huwe Ek Yaar Ki Khatir
मुकाम-मोहब्बत तूने समझ ही नहीं वर्ना
जहाँ तक तेरा साथ वहां तक मेरी ज़िन्दगी थी
Mukaame-Mohabbat Tune Samjh Hi Nahi Warna
Jahan Tak Tera Saath Wahan Tak Meri Zindagi Thi
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी ख़त्म न हो
Khawahish A Zindagi Bas Etni Si Hai
Saath Tumhara Ho Aur Zindagi Kabhi Khatm Na Ho
वादे मोहब्बत के मुझे करने नहीं आते सनम
एक ज़िन्दगी है जब चाहे मांग लेना
Waade Muhabbat Ke Mujhe Karne Nahi Aate Sanam
Ek Zindagi Hai Jab Chahe Maang Lena
अजीब तरह से गुजर रही ज़िन्दगी अपनी
दिलों पे राज़ किया फिर भी मोहब्बत को तरस रहे है
Azeeb Tarah Se Gujar Rahi Zindagi Apni
Dilon Pe Raaj Kiya Phir Bhi Muhabbat Ko Taras Rahe Hai
सज़ा बन जाती है गुज़रे हुए वक़्त की यांदे
न जाने क्यों चोर जाने के लिए ज़िन्दगी में आये थे
Sza Ban Jati Hai Gujre Huye Waqt Ki Yaande
Na Jane Kyu Chor Jane Ke Liye Zindagi Me Aaye The
ज़िन्दगी कितनी भी मुश्किल क्यू न लगे आपके पास कुछ न कुछ
करने और कामियाब होने की गुंजाइश हमेशा रहती है
Zindagi Kitni Bhi Mushkil Q Na Lage Apke Paas Kuch Na Kuch
Karne Aur Kamiyaab Hone Ki Gunjaish Hamesha Raheti Hai
वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने
वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
Wo Jiski Yaad Mein Kharch Kar Di Zindagi Hamne
Wo Hi Shaks Aaj Hamein Gareeb Khekar Chala Gaya
दुनिया में तीन तरह के लोग होते है
दूसरों को दुःख से दुखी
दूसरों के सुख से दुखी
बिना बात के खामखां दुखी
मैं ना बहुत कंजूस हूँ यार
मुझसे किसी को धोखा नहीं दिया जाता है
इस जिन्दगी को जीने की आरजू बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ जो मिल जाए मेरी जिन्दगी हो जाए पूरी ।
शब्दो को संभालना चहिए
शब्दो मे बड़ी जान होती है
इसी से ही तो इंसान से
इंसान की पहचान होती है
एक साँस सबके हिस्से
से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो
किसी की कट जाती है।
कहाँ- कहाँ समेटूँ तुझे ऐ ज़िंदगी,
जिधर भी देखु तू बस बिखरी पड़ी है।
अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा कि यह थी कुछ बेहतरीन और लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आने वाली Zindagi Shayari in Hindi and English.
हमने बहुत मेहनत की है इन Shayari को आप तक पहुँचाने के लिए। Shayariverse सबसे पहले सिर्फ आपके लिए कंटेंट ढूंढता है इंटरनेट पर, उसे उठाता है, उनमें से सबसे अच्छा कंटेंट को ढूंढता है, एडिट करता है, और उसे सुंदर तरीके से आप तक पहुँचाता है। जिससे आपको आसानी होती है इस कंटेंट को इस्तेमाल करने में। आप इस कंटेंट का इस्तेमाल करते रहिए और हम आपको इससे भी अच्छा कंटेंट लाकर देते रहेंगे।
आप इन Zindagi Shayari, Zindagi Shayari images को आपके दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। आप नीचे कमेंट सेक्शन में आपके विचार लिख सकते हैं और हमें बता सकते हैं किस प्रकार का कंटेंट आपके दिल को भाता है। जिससे हम और मेहनत करके आपके लिए आपकी अपनी पसंद का कंटेंट लाकर देते रहेंगे और आप इस कंटेंट का इस्तेमाल अपने तरीके से कर सकें।
शुक्रिया हमारी Zindagi Shayari in Hindi and English को पढ़ने के लिए। आप हमारी और शायरी, डीपी, कोट्स आदि पोस्ट्स पर नज़र डाल सकते हैं।